भोपाल: मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से बढ़ रही सांप्रदायिक घटनाओं, पत्थरबाजी और हिंसक वारदातों पर राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिंता प्रकट की है। सोमवार को सीएम शिवराज ने राज्य की जनता से आपसी सद्भाव और भाईचारा बनाने का आग्रह किया है। सीएम चौहान ने बड़ा संदेश देते हुए कहा कि समाज को तोड़ने वालों, समुदायों के बीच खाई पैदा करने वालों को नाकाम करें। सभी धर्मों और जातियों के लोग हमारे भाई हैं, इनमें किसी तरह का भेद नहीं है। Koo App आज प्रातः निवास से वीसी के माध्यम से राजगढ़ और बड़वानी जिले की विकास गतिविधियों की समीक्षा। View attached media content - Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 23 May 2022 सीएम शिवराज ने आगे कहा कि, 'आजकल देखने में आ रहा है कि गांवों में किसी को घोड़ी पर नहीं बैठने दिया जा रहा है। कुछ असामाजिक तत्व हैं, जो भ्रम फैलाकर समाज को बांट रहे हैं, इन्हें पहचानें और इनसे सावधान रहें, इनके बहकावे में न आएं और न ही किसी को आने दें। दलित, गैर दलित की बात ही क्यों हो, दलित भी अपने भाई हैं और गैर दलित भी अपने हैं। देखो अपन तो आएंगे और जाएंगे, मगर समाज तो यहीं रहने वाला है, लेकिन इसमें यदि खाई पैदा हो गई तो वह समाज के लिए घातक है।' आखिर में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरा केवल इतना कहना है कि एक सामाजिक अभियान चलना चाहिए और गांव-गांव में जहां ऐसी चीजें होती हैं, बैठकें होना चाहिए, ताकि इस प्रकार का माहौल न बने। भड़काने वाली भी चीजें नहीं होनी चाहिए। प्रशासन, जनप्रतिनिधि आपसी सद्भव बनाने दोनों पक्षों के साथ बैठकें करें और समझाएं। यदि थोड़ी सी बातचीत हो जाएगी, समझ जाएंगे लोग तो ये वारदातें बंद हो जाएंगी। Koo App महात्मा टिकैत के सिद्धांतों पर संगठन बनाया है यह किसानो के हित के लिए लड़ेगा ,सभी राज्य सरकारों ने जो अपने - अपने घोषणा पत्र में जो घोषणा की थी अगर वह राज्य सरकारें अपनी घोषणा पत्र को तीन महीने में लागू नहीं करेंगी तो @OfficialBKUA आन्दोलन के लिए बाध्य होगी । #Farmersprotest, - Bhartiya Kisan Union A (@OFFICIALBKUA) 23 May 2022 पुर्तगालियों ने 450 वर्षों तक हिन्दू संस्कृति को रौंदा, उसको पुनर्स्थापित करना हमारा कर्तव्य - CM प्रमोद सावंत संगरूर उपचुनाव में भगवंत मान की बहन को उतार सकती है AAP, भाजपा का ये है प्लान अखिलेश की बैठक में नहीं पहुंचे आज़म खान, क्या प्लान B पर कर रहे काम ?