इंदौर: इंदौर ने एक बार फिर से स्वच्छता के मामले में नंबर 1 का तमगा अपने नाम किया है। लगातार पांचवी बार इंदौर स्वछता के मामले में नंबर वन बना है। इस बार इंदौर ने पंच लगाया है और लगातार पांचवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है। ऐसे में इंदौर के लोग ही नहीं बल्कि राजनेता भी ख़ुशी जता रहे हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ख़ुशी जताते हुए ट्वीट कर लिखा है- 'अरे वाह भिया, छा गया अपना इंदौर फिर से इंदौर अद्भुत है,गजब है। धन्य है इंदौर की जनता,इंदौर की जनता को मेरा प्रणाम, जिन्होंने इंदौर को लगातार 5वीं बार स्वच्छता में शीर्ष पर बनाए रखा। बधाई जनप्रतिनिधियों को,सांसद,विधायक, प्रशासन,स्वच्छता कर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों को। बधाई इंदौर।।' वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट कर लिखा है- 'हमारा इंदौर लगातार पांचवीं बार देश का स्वच्छतम शहर चुना गया है। हमे गर्व है अपने इंदौरवासियों पर, इंदौर ने एक बार फिर से स्वच्छता में देश में मिसाल पेश की है, आज का दिन इंदौर ही नहीं बल्कि सभी मध्यप्रदेशवासियों के लिए गौरव का दिन है। जय मध्यप्रदेश!!' इसी के साथ कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा है- 'इंदौर रहेगा नंबर 1इंदौर शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार पांचवी बार पहले स्थान प्राप्त किया है।।।सभी इंदोरियों को बधाई और सफाई कर्मियों का अभिनंदन#SwachhSurvekshan2021 #SwachhBharat' वहीं VD शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है- 'देवी अहिल्याबाई होलकर की नगरी इंदौर ने देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में पांचवीं बार परचम लहराते हुए मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया है। इस महनीय उपलब्धि हेतु सभी इंदौरवासियों, सफाई मित्रों, निगम कर्मचारियों, शासन एवं प्रशासन सहित सभी प्रदेशवासियों को बधाई। #SwachhSurvekshan2021' इसी तरह कई आम लोगों ने भी ख़ुशी जताई है। इंदौर: सफाईकर्मी इंद्रा आदिवाल को मिला पुरस्कार, झाड़ू लगाने के बाद गलियों में बनाती हैं रंगोली लगातार पांचवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना इंदौर, प्रदेश को मिले 35 पुरस्कार यूँ ही नहीं इंदौर ने लगाया स्वच्छता का पंच, कचरे से भी कमा रहा 20 करोड़ रुपए