भोपाल: भारतीय सिनेमा के सुप्रसिद्ध गायक मुकेश की आज पुण्यतिथि हैं। ऐसे में देश के कई लोग आज उन्हें उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद कर रहे हैं। आज मुकेश की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं। उन्होंने ट्वीट किया है और लिखा है- 'मनमोहक व्यक्तित्व के धनी, महान गायक मुकेश की आज पुण्यतिथि है और उनकी स्मृतियां ताजा हो गईं। वह मेरे सबसे पसंदीदा गायक रहे हैं। उनकी अप्रतिम आवाज गीतों को एक नई मधुरता और अनूठापन प्रदान कर जीवंत करती है।' मनमोहक व्यक्तित्व के धनी, महान गायक श्री मुकेश जी की आज पुण्यतिथि है और उनकी स्मृतियां ताजा हो गईं। वह मेरे सबसे पसंदीदा गायक रहे हैं। उनकी अप्रतिम आवाज गीतों को एक नई मधुरता और अनूठापन प्रदान कर जीवंत करती है। pic.twitter.com/wPpp7i15JN — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 27, 2021 इसी के साथ CM शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है, 'मुकेश का मध्यप्रदेश से गहरा नाता था और यहां की प्राकृतिक सुंदरता को वे बहुत पसंद करते थे, इस धरती पर वे कई बार पधारे और अपने गीतों से लोगों का दिल जीता। उनके सुपुत्र नितिन मुकेश जी का तो यहां से और गहरा रिश्ता है। उन्होंने ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से अध्ययन किया है।' आगे मुख्यमंत्री शिवराजने कहा- 'मैं सच कहूं तो मुकेश के गीत मन को आनंदित करने के साथ आत्मा तक को तृप्त करते हैं, मुझे उनका गाया यह गीत 'बस यही अपराध मैं हर बार करता हूं, आदमी हूं आदमी से प्यार करता हूं।।।' बहुत पसंद है। इस गीत में जीवन दर्शन है। मैंने इस गीत को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर उनके सुपुत्र नितिन मुकेश के साथ भी गाया था और इसे मैं विभिन्न अवसरों पर गाता भी रहता हूं। सब एक-दूसरे से प्रेम करें, तो दुनिया से सभी झगड़े समाप्त हो जायें। महान गायक मुकेश की पुण्यतिथि पर अपनी श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं।' आप सभी को बता दें कि 'दोस्त-दोस्त न रहा', 'जीना इसी का नाम है', 'कहता है जोकर' और 'आवारा हूं' जैसे खूबसूरत नगमों के सरताज मुकेश की आवाज की पुरी दुनिया कायल है। आज उनके न होने पर भी लोग उन्हें अपने दिलों में बसाये हुए हैं। गृह सचिव अजय भल्ला ने कोविड मामलों पर अंकुश लगाने के लिए केरल के फैसलों की समीक्षा की कार पर छोड़े गए 'भयानक और शातिर' नोट से घबराई गर्भवती महिला को कार ने मारी टक्कर बाइडन पर ईरान के साथ परमाणु समझौते पर आगे नहीं बढ़ने का दबाव डाल सकते है इजराइली पीएम