भोपाल: हर साल 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस मनाया जाता है। ऐसे में आज भी यह दिवस धूम-धाम से मनाया जा रहा है। आपको बता दें कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देना, दुनिया भर में बच्चों के बीच जागरूकता और बच्चों के कल्याण के लिए काम करना है। ऐसे में आज विश्व बाल दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट किया है और सभी बच्चों को बधाई दी है। आप देख सकते हैं उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- 'विश्व बाल दिवस की सभी बच्चों को हार्दिक बधाई व शुभाशीष। बच्चे देश का भविष्य हैं। आइए, इनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और इनके कल्याण हेतु हर संभव प्रयास करने का संकल्प लें। बच्चे पढ़ें, आगे बढ़ें व अपने सपनों का भविष्य गढ़ें, यही शुभकामना है।' वहीं उन्होंने कू कर लिखा है- 'देश और दुनिया के बच्चे सपने देखें और उसे साकार कर सकें, इसके लिए हम सबको सहयोग देना होगा। इन्हें प्रोत्साहित करने के साथ मार्गदर्शन देना होगा।' Koo App #WorldChildrensDay पर हार्दिक शुभकामनाएं! View attached media content - Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 20 Nov 2021 इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, 'हर बच्चे को सुखद व श्रेष्ठ जीवन मिले, निर्धन परिवारों के बच्चे भी अपने सपने साकार कर सकें, इसके लिए सबको प्रयास करना होगा। आइये,इनकी शिक्षा-दीक्षा की व्यवस्था करें, इन्हें सुपोषित करें, ताकि ये भी समर्थ बन सकें। विश्व के सभी बच्चों को मेरा स्नेह और आशीर्वाद!' आप सभी को हम यह भी बता दें कि विश्व बाल दिवस को संयुक्त राष्ट्र द्वारा साल 1954 में 20 नवंबर को ‘यूनिवर्सल चिल्ड्रन्स डे’ के तौर पर मनाये जाने की शुरूआत की गयी थी। वैसे बच्चों के लिए बाल दिवस का विशेष महत्व है क्योंकि वही है जो देश का भविष्य होते हैं। आज पूरे देश में 'विजय जुलुस' निकालेगी कांग्रेस, जानिए किस जीत की ख़ुशी मनाएगी पार्टी शनिवार के दिन करें पीपल से जुड़े ये उपाय, मिलेगा हर कष्ट से छुटकारा पत्नी पर धारदार हथियार से किए 30 वार, पति को था नाज़ायज़ संबंधों का शक