अनूपपुर/ब्यूरो। सीएम शिवराज ने मार्निंग एक्शन बैठक की कड़ी में आज अनूपपुर जिले के अधिकारियों की क्लास लगाई। बैठक शुरू होते ही सीएम शिवराज ने सभी को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अनूपपुर जिले की तारीफ की। शिशु मृत्यु मामले में अनूपपुर जिला पहले नीचे था, अब 11वें नंबर पर आ गया है। टीबी प्रबंधन में भी बेहतर काम किया है। अनूपपुर राज्य का नंबर एक जिला बन गया है। कहा समय पर जनता का काम पूरा हो मीटिंग का यही मकसद है। जलजीवन मिशन में काम को लेकर सीएम शिवराज ने नाराजगी जताई। एक्जिक्यूटिव इंजीनियर पर नाराज हुए। गलत तथ्य दिखाने को लेकर नाराजगी दिखाई। सीएम ने बैठक में भी इंजीनियर को माफी मांगने की बात कही। इंजीनियर ने बैठक में सभी के सामने अपनी गलती पर माफी मांग ली। पानी से संबंधित सभी शिकायतों का जल्द निराकरण हो। Koo App #नवरात्र के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। देवी मां आप सभी पर कृपा की वर्षा करें। हम बेहतर काम करते हुए अपने प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाएं। सब सुखी हो, निरोगी हो, सबका मंगल और कल्याण हो। यही प्रार्थना है: CM View attached media content - CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 26 Sep 2022 Koo App सीएम श्री @chouhanshivraj ने आज प्रातः वीसी के माध्यम से अनूपपुर जिले में संचालित विकासकार्यों, योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में मंत्री श्री @bisahulal4bjp , सुश्री मीना सिंह एवं विभागों के वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल रूप से शामिल हुए। View attached media content - CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 26 Sep 2022 Koo App आज प्रातः निवास से वीसी के माध्यम से अनूपपुर जिले में संचालित विकासकार्यों, योजनाओं के क्रियान्वयन और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। नवरात्रि के पावन पर्व की आप सबको शुभकामनाएं! देवी मां मध्यप्रदेश, देश और अनूपपुर तथा आप सभी पर कृपा की वर्षा करें और हम बेहतर कार्य करते हुए अपने प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाएं। View attached media content - Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 26 Sep 2022 बैठक में तीन पीएस भी जुड़े। एक जिला एक उत्पाद को लेकर सीएम ने असंतुष्टि जताई। कहा मैं ODOP के काम को लेकर संतुष्ट नहीं हूं,गंभीरता से काम करे। सीएमओ ना होने पर सीएम नाराज सीएम ने निर्देश दिए। अनूपपुर में CMO मेटरनिटी लीव पर है। किसी और को प्रभार क्यों नहीं दिया गया। कहा- ये स्थिति ठीक नहीं है, CMO नहीं है वहां तुरंत उनकी नियुक्ति करे। नवरात्रि: नेत्रों का है विकार तो जरूर करें नैनादेवी मंदिर के दर्शन पुलिस ने योगी के मंदिर से हटाई मूर्ति, चांदी का छात्र और चढ़ावा भी गायब जानिए क्या है इस बार 'विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस' थीम