भोपाल: आज काकोरी कांड के महानायक, महान क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां एवं ठाकुर रोशन सिंह का बलिदान दिवस है। जी हाँ, आज ही के दिन राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन का निधन हुआ था। अब आज इन सभी के बलिदान दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि दी है। जी दरअसल सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है- 'हे मातृभूमि ! तेरे चरणों में शिर नवाऊँ, मैं भक्ति भेंट अपनी, तेरी शरण में लाऊँ।। माथे पे तू हो चंदन, छाती पे तू हो माला, जिह्वा पे गीत तू हो मेरा, तेरा ही नाम गाऊँ।-बिस्मिल।।।वीर सपूत, शहीद रामप्रसाद 'बिस्मिल', अशफाकउल्ला खां और रोशन सिंह को बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि!' वहीं आगे उन्होंने लिखा है- 'मां भारती की परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूत रामप्रसाद 'बिस्मिल', अशफाकउल्ला खां और रोशन सिंह की गौरव गाथा सर्वदा भावी पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी।' इसी के साथ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा "सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है" काकोरी कांड के महानायक, महान क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खां एवं ठाकुर रोशन सिंह जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने हेतु आजादी के इन महानायकों ने हंसते-हंसते प्राणों का बलिदान दे दिया। मां भारती की सेवा में दिया गया आपका योगदान देशवासियों में सदैव राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करता रहेगा। मां भारती के इन वीर सपूतों के चरणों में बारंबार प्रणाम।'' CM शिवराज के अलावा एमपी के गृहमंत्र नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- 'देश की आजादी के लिए काकोरी कांड के महानायकों श्रद्धेय रामप्रसाद बिस्मिल जी, अशफाकउल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह जी के शहादत दिवस पर सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि। स्वतंत्रता संग्राम में मां भारती के लिए वीर सपूतों के बलिदान को युगों-युगों तक याद किया जाएगा।' एकटक पति वरुण सिंह को देखती रही पत्नी, आंसू रोककर बोली- I Am Sorry 'मैं बलिदानी के लिए मप्र पुलिस को प्रणाम करता हूं', MP पुलिस स्थापना दिवस पर बोले CM शिवराज मप्र में 82 प्रतिशत से अधिक योग्य आबादी का पूर्ण टीकाकरण: मुख्यमंत्री चौहान