भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब मेरी तेंदूपत्ता संग्राहक बहने नंगे पांव जंगलों में तेंदूपत्ता तोड़ने जाती थीं तथा उनके पैर में कांटा चुभता था तो मुझे बहुत दर्द होता था। भाई मुख्यमंत्री हो, तो बहन नंगे पैर क्यों चले। इसे ध्यान में रख हमने मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना बनाई। बता दें कि इस वर्ष के आखिर में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि योजना में प्रदेश के 15 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक भाई-बहनों को चप्पल, साड़ी, पानी की कुप्पी दी जाती है। अब फैसला लिया गया है कि संग्राहकों को छाता भी दिया जाये। इसके लिये 200-200 रुपये की रकम उनके खातों में भिजवाई जा रही है। सीएम शिवराज की अहम घोषणाएं:- * शासकीय महाविद्यालय परका एवं सरई में विज्ञान एवं कॉमर्स की कक्षाएं प्रारंभ होंगी। * सिंगरौली क्षेत्र में बैगाओं को अति पिछड़ी जनजाति में सम्मिलित किया जायेगा। * निवास में उप तहसील कार्यालय और कॉलेज खोला जायेगा। * ग्राम माड़ा रजमिलान, खुटार एवं सरई में सीएम राइज स्कूल खुलेंगे। सीएम शिवराज ने सिंगरौली जिले के सरई में विकास पर्व के चलते तेंदूपत्ता संग्राहकों को मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना में चरण पादुकाएं, पानी की कुप्पी और साड़ी प्रदाय की। सीएम ने कुछ तेंदूपत्ता संग्राहक बहनों को अपने हाथों से चप्पलें पहनाई। उन्होंने 693 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी किया। सीएम शिवराज ने क्षेत्र के विकास के लिये कई ऐलान भी किए। सीएम शिवराज द्वारा पहले की गई अहम घोषणाएं:- 'हर गांव में गठित की गई लाड़ली बहना सेना' प्रदेश में शराब के सभी अहाते बंद पुलिस की भर्ती में 33 प्रतिशत तथा अन्य भर्ती में भी महिलाओं को आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है। महिलाओं के प्रति दुराचार करने वालों के लिए फांसी का कानून है। प्रदेश में शराब के सभी अहाते बंद कर दिए गए हैं। किसानों को प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपये मिल रही सम्मान निधि सीएम राइज स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से बेहतर शिक्षा की व्यवस्था होगी। बच्चों को मुफ्त किताबें एवं साइकिलें दी जा रही हैं। मेधावी विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की फीस सरकार भर रही है। गांव के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी। 'प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से मेरा भाषण हटा दिया..', सीएम गहलोत के आरोप पर PMO ने दिया ये जवाब पुलवामा हमला: शहीदों के परिजनों को क्यों नहीं दी गई नौकरी ? केंद्र सरकार ने संसद में दिया जवाब 'गदर 2' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट शुरू होने से पहले रो पड़े सनी देओल, फिर अमीषा पटेल की इस हरकत ने जीत लिया फैंस का दिल