बेंगलुरु : एक और कांग्रेस और बसपा जैसे दल एवीएम पर शंका जाहिर कर रहे हैं, वहीँ कल पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह द्वारा ईवीएम के पक्ष में बयान देने के बाद अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि उनके राज्य में हुए दो उप चुनाव में EVM से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई . यह मुद्दा कर्नाटक में तो नहीं है.सिद्धारमैया के इस बयान के बाद EVM पर छाए शंका के बादल हटाने में मदद मिलेगी. गौरतलब है कि कर्नाटक के नंनजानगुड और गुंडलुपेट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल हुई .जीत से उत्साहित कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हम ये नहीं कह सकते हैं कि इन चुनावों में छेड़छाड़ ईवीएम के साथ हुई है. बता दें कि ईवीएम के बारे में उनके रुख के बारे में पूछे जाने पर सिद्धारमैया ने कहा कि उनकी पार्टी ने कल छेड़छाड़ की आशंका के बारे में बात की है. सिद्धारमैया ने कहा कि उनको बताया गया है कि दो सीटों के लिए हुए उपचुनावों में वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) का इस्तेमाल किया गया है.कम -से-कम कर्नाटक में ये कोई मुद्दा नहीं है. यह भी देखें केंद्र सरकार और ईसी को EVM को लेकर 8 मई तक देना होगा जवाब EVM में गड़बड़ियों से देश में बन रहा भय का माहौल