साईं बाबा के जन्मस्थल पर गहराता जा रहा विवाद, कल शिरडी और पाथरी के लोगों से मिलेंगे सीएम ठाकरे

मुंबई: साईं बाबा के जन्म स्थल को लेकर विवाद गहराता ही जा रहा है। आक्रोशित शिरडी के लोगों ने रविवार से अनिश्चित काल के लिए शिरडी बंद का ऐलान किया है। हालांकि बंद का असर साईं दरबार पर नहीं पड़ा। किन्तु शिरडी पहुंचे भक्तों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिरडी में सभी दुकानें बंद हैं। होटलों के बंद होने की वजह से लोगों को खाना नहीं मिल पा रहा है। 

विवाद को गहराता हुए देख मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने सोमवार को शिरडी के नागरिकों और पाथरी के प्रतिनिधियों को मीटिंग के लिए मुंबई बुलाया है। सीएम उद्धव ठाकरे दोनों पक्षों के साथ वार्ता के माध्यम से विवाद का निपटारा करने की कोशिश करेंगे। उल्लेखनीय है कि ये विवाद सीएम उद्धव ठाकरे के शिरडी से लगभग 270 किमी दूर परभणी जिले के पाथरी में विकास के लिए दिए गए 100 करोड़ रुपये देने के ऐलान के बाद शुरू हुआ है। 

कुछ भक्त पाथरी को साईं बाबा का जन्म स्थान मानते हैं और इसके लिए वे रिसर्च मैटेरियल होने का दावा भी करते हैं, जबकि शिरडी के लोगों का कहना है कि साईं बाबा का जन्म स्थान अज्ञात है। अब इसी मामले को लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे लोगों से मिलकर विवाद को सुलझाना चाहते हैं।

RBI ने किया बड़ा ऐलान, विरोध के बाद भी बैंकिंग कार्यों में काम आएगा NPR

चरमराती अर्थव्यवस्था पर सुब्रमण्यम स्वामी का तंज, कहा- इसे गिराने के लिए भी दिमाग चाहिए

पी एम् नरेंद्र मोदी चाहते है वित्त राज्य मंत्री बने यह बैंकर, जानिये इनका पूरा परिचय

 

Related News