लखनऊ। उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है। दरअसल राज्य में करीब 200 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण हो सकते हैं। सरकार ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की तीन लिस्ट तैयार कर ली है। इन लिस्ट के आधार पर ट्रांसफर होंगे। ऐसे अधिकारी जो कि अपना काम ईमानदारी और बेहतरी के साथ कर रहे हैं उन्हें महत्वपूर्ण पद दिए जाऐंगे। जबकि लंबे समय से या 10 वर्ष से एक ही पद पर रहे अधिकारियों को स्थानांतरित किया जाएगा और इनके पद भी बदले जा सकते हैं। कुछ अधिकारी ऐसे होंगे जो काम ठीक तरह से नहीं कर पा रहे हैं उन्हें भी जांचा जाएगा। इसे लेकर लखनऊ में रात्रि के समय महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल से चर्चा करेंगे। इसके बाद अधिकारियों के स्थानांतरण पर ध्यान दिया जाएगा।गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सचिव स्तर पर और पुलिस के महत्वपूर्ण पद पर कुछ समय पूर्व ही पदस्थापना की थी। इसके बाद अन्य पदों पर भी स्थानांतरण हो सकते हैं। जबरन धर्मांतरण का हिंदू युवा वाहिनी ने किया विरोध उत्तराखंड में हुई अवैध बूचड़खाने को लेकर कार्रवाई मायावती और अखिलेश यादव पर शिकंजा