लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एडिशल चीफ सेक्रटरी अवनीश अवस्थी ने कहा है कि हेल्थ वर्कर्स पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का जाएगी. ऐसे लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) और महामारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा. साथ ही मेडिकल टीम को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में जहां लॉकडाउन का सही से पालन नहीं हुआ है, वहां के जिलाधिकारी को चेतावनी दी गई है और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं. अब तक 48 जिलों में 776 कोरोना संक्रमित केस दर्ज किए गए हैं. हमारा पूरा जोर अधिक से अधिक टेस्टिंग पर है. राज्य में फुल टेस्टिंग की प्रक्रियां शुरू हो गई है. उल्लेखनीय है कि बुधवार को मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमले के बाद राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ के तेवर सख्त हो गए हैं. गुरुवार को सीएम योगी ने कोरोना पर बनाई गई टीम-11 मीटिंग में यह निर्धारित किया कि यदि कहीं भी किसी डॉक्टर, पुलिसकर्मी या सफाई कर्मी पर कोई हमला होता है तो ऐसे मामलों में सीधा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़-फोड़ किए जाने पर होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए उनसे वसूली की जाए. ऐसा न करने पर उनकी संपत्ति जब्त की जाए. द्वितीय विश्व युद्ध के दिग्गज योद्धा ने कोरोना को दी शिकस्त, स्वस्थ होकर लौटे घर कर्नाटक : क्या लॉकडाउन को तोड़कर शादी कर पाएंगे पूर्व सीएम कुमारस्वामी के बेटे ? काफी एक्टिव नजर आए सीएम पलानीस्‍वामी, गर्भवती महिला को तुरंत पहुंचाई मदद '