लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दो दिवसीय दौर पर वाराणसी पहुंचे चुके हैं, जहां उन्होंने भारत के अलग अलग धर्म और समुदायों का जिक्र करते हुए, सब का एक ही लक्ष्य 'वसुधैव कुटुंबकम' कहा है. उन्होंने अपने इस कार्यक्रम की जानकारी स्वदेशी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म कू पर एक के बाद एक कई पोस्ट साझा कर दी है । काशी पहुंचते हुए सबसे पहले मुख्यमंत्री जंगमबाड़ी मठ पहुंचे। जहां उन्होंने आयोजित श्री जगतगुरु विशेश्वर शिवाचार्य महास्वामी के पंचाधिक शताब्दी जन्मोत्सव कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस बीच उन्होंने मठ में पूजा अर्चना की और साधुओं से मुलाकात भी कर चुके है। Koo App ...लेकिन लक्ष्य सबका एक ही है- ’वसुधैव कुटुम्बकम्’ View attached media content - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 13 May 2022 इस अवसर पर सीएम ने संतो को सम्बोधित करते हुए बोला है, ''भारत में अलग-अलग पंथ और समुदाय हैं। लेकिन ये विभाजन के लिए नहीं हैं। यह मंजिल तक पहुंचने के लिए अलग-अलग मार्ग हैं। लक्ष्य सबका एक ही है वसुधैव कुटुंबकम। उन्होंने कहा कि हम सभी को सदैव धर्म के मार्ग पर चलकर उसका अनुसरण करना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि पूरे भारत को तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व मिल रहा है। यही कारण है कि आज नई ऊर्जा के साथ भारत आगे बढ़ रहा है।'' Koo App भारत में पंथ और सम्प्रदाय विभाजन के लिए नहीं हैं। यह मंजिल तक पहुंचने के लिए अलग-अलग मार्ग हैं। रास्ते अलग-अलग हैं लेकिन लक्ष्य सबका एक ही है- ’वसुधैव कुटुम्बकम्’ का लक्ष्य सबका एक ही है- ’सर्वे संतु निरामया’ का: #UPCM @myogiadityanath View attached media content - Chief Minister Office, Uttar Pradesh (@CMOfficeUP) 13 May 2022 अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा, "हम सबका एक ही संकल्प है... तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें...इस संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए हम सब लोक-कल्याण के इस वृहद अभियान के साथ लगे हुए हैं।" Koo App हम सबका एक ही संकल्प है... तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें... इस संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए हम सब लोक-कल्याण के इस वृहद अभियान के साथ लगे हुए हैं: #UPCM @myogiadityanath View attached media content - Chief Minister Office, Uttar Pradesh (@CMOfficeUP) 13 May 2022 पीएम मोदी का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा, दुनिया के सामने अपना देश ’एक भारत, समर्थ भारत व सशक्त भारत’ के रूप में स्थापित होता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री जी के कारण योग को वैश्चिक मंच पर मान्यता मिली है, 21 जून को पूरा विश्व योग दिवस के रूप में मना रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने काशी को ज्ञान की धरा बताया और बाबा भेलनाथ के शहर को आगे बढ़ाने की बात कही. Koo App दुनिया के सामने अपना देश ’एक भारत, समर्थ भारत व सशक्त भारत’ के रूप में स्थापित होता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री जी के कारण योग को वैश्चिक मंच पर मान्यता मिली है, 21 जून को पूरा विश्व योग दिवस के रूप में मना रहा है: #UPCM @myogiadityanath View attached media content - Chief Minister Office, Uttar Pradesh (@CMOfficeUP) 13 May 2022 Koo App काशी का मठ तो ज्ञान की परंपरा के साथ जुड़ा हुआ है: #UPCM @myogiadityanath View attached media content - Chief Minister Office, Uttar Pradesh (@CMOfficeUP) 13 May 2022 इंदौर पहुंचे CM शिवराज सिंह, स्टार्टअप कॉन्क्लेव में होंगे शामिल गोली मारकर सरेआम RJD नेता की कर डाली हत्या, मचा बवाल 'विकास ने नए आयाम तय कर रहा है भारत, जब राष्ट्र मजबूत होगा, तो धर्म भी मजबूत होगा..', वाराणसी में बोले योगी