CM योगी बोले- घोषणापत्र के 130 वादों में से 97 पहले ही बजट में पूरे, खर्च किए जाएंगे 54 हज़ार करोड़

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अपना पहला बजट पेश कर दिया है। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने आज विधानसभा में 6 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत क‍िया है। बजट में राज्य की सुरक्षा व्‍यवस्‍था, मह‍िलाओं की सुरक्षा, रोज़गार, कृषि समेत सभी क्षेत्रों में फोकस क‍िया गया है। खन्ना ने बताया कि यह बजट राज्य के लोगों के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर भी केंद्रित है. सुरेश खन्ना ने आगे कहा कि चुनाव पूर्व जो वादा संकल्प पत्र में किया गया था, उसे भी पूरा करने का प्रयास किया गया है। 

 

Koo App

वहीं, यूपी के सीएम योगी ने बजट पेश होने के बाद हुई प्रेस वार्ता में कहा कि, 'बजट में गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं सहित समाज के प्रत्येक तबके को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।  उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा एक लोक कल्याण पत्र जारी किया था. इसमें 130 घोषणाएं की गई थीं, उसमें से 97 संकल्पों को इस बजट में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के लिए बजट में 54 हजार 583 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। 

 

Koo App

सीएम योगी ने कहा कि, 'हमारी सरकार ने आज वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया है। यह बजट राज्य की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं की भावनाओं के अनुरूप राज्य के समग्र विकास, गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाएं, श्रमिक और समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस दृष्टि से का यह बजट अगले 5 वर्षों का एक विजन भी है जो प्रदेश के सर्वसमावेशी, समग्र विकास के साथ-साथ एक उज्ज्वल भविष्य का खाका भी तैयार करेगा। 

जॉर्ज फ्लॉयड की बरसी पर बाइडेन ने जारी किया पुलिस सुधार कार्यकारी आदेश

मदरसों पर 479 करोड़ खर्च करेगी योगी सरकार, अल्पसंख्यकों के लिए की बड़ी घोषणाएं

अखिलेश को अचानक क्यों आया कपिल सिब्बल पर प्रेम, क्या ये है मुस्लिमों को मनाने का गेम ?

Related News