लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को खुली चेतावनी दी है। सीएम योगी ने कहा है कि यदि सूबे में दोबारा से CAA-NRC के नाम पर भावनाएँ भड़काने का प्रयास किया गया, तो इस बार उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन के दौरान पहुँचे सीएम योगी ने ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'आज मैं चेतावनी दूँगा उस शख्स को, जो यहाँ पर CAA के तहत भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहा है।' सीएम योगी ने कहा कि, 'चचा जान और अब्बा जान के अनुयायी सावधान होकर सुन लें, यदि राज्य में भावनाओं को भड़काकर माहौल खराब करोगे तो यूपी सरकार सख्ती के साथ निपटना जानती है।' सीएम योगी ने ओवैसी को समाजवादी पार्टी (सपा) का एजेंट बताते हुए कहा कि वह केवल भावना भड़काने यहाँ आए हैं। उन्होंने यूपी को लेकर कहा कि अब सूबे को दंगों के चलते नहीं, बल्कि दंगामुक्त होने के कारण पहचाना जाता है। जनता ने विकास और नए भारत, नए यूपी का प्रण लिया है। राज्य में दंगा और माफियाओं की सरकार नहीं है। यह सरकार माफियाओं पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार है। बता दें कि AIMIM चीफ ओवैसी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए यूपी के बाराबंकी में कहा था कि, 'मैं पीएम मोदी और भाजपा से CAA को कृषि कानूनों की तरह वापस लेने का आग्रह करता हूँ क्योंकि ये संविधान के विरुद्ध है। यदि वे NPR और NRC पर कानून बनाएँगे तो हम सड़कों पर उतरेंगे और यहाँ एक और शाहीन बाग बनेगा।' 'कृषि कानून वापस लेने से किसानों का अविश्वास ख़त्म नहीं होगा..', जानिए क्या बोले सचिन पायलट सुप्रीम कोर्ट से ममता बनर्जी को झटका, नहीं टलेंगे त्रिपुरा के निकाय चुनाव केजरीवाल की 'ऑटो पॉलिटिक्स' का भंडाफोड़, जिस सामान्य ऑटो ड्राइवर के घर किया भोजन, वो निकला...