CM योगी की सुरक्षा में होगा इजाफा ! अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद फैसला

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद और गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के कुछ दिनों बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर रिव्यू किया जा रहा है। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को बढ़ाया जा सकता है। इससे पहले गत वर्ष भी गोरखनाथ मंदिर पर हमले के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में इजाफा किया गया था और उनकी सुरक्षा में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) को तैनात किया गया था।

बता दें कई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पहले से ही जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। सूत्रों का दावा है कि इस सुरक्षा घेरे को और कड़ा कर दिया जाएगा। सीएम योगी के सुरक्षा घेरे को उत्तर प्रदेश के साथ ही बाहर भी बढ़ाया जाएगा। दरअसल, सीएम योगी को कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्टार प्रचारक बनाया है।

राज्य में नेताओं की तरफ से मुख्यमंत्री योगी की सभाओं की मांग की गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश में तेजी से बदले घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी के सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। पूरी स्थिति को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी सीएम योगी के सुरक्षा को पुख्ता करने की तैयारी की जा रही है।

स्वर्ण मंदिर में गालों पर तिरंगा लगाई युवती के साथ बदसलूकी, SGPC ने दी सफाई

'अडानी पर बनाई गई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सही नहीं थी..', दिग्गज इन्वेस्टर ने किया खुलासा

दिल्ली के 3 इलाकों में लगी आग, दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर

 

Related News