मुम्बई - प्राकृतिक गैस की कीमत 18 प्रतिशत घटाकर ढाई डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दिए जाने से 1 अक्टूबर से सीएनजी और रसोई गैस की कीमतों में कमी आने का अनुमान है. बता दें कि प्राकृतिक गैस के दाम कम होने का आशय यह है कि सीएनजी और घरों में पाइप लाइन के जरिये पहुँचने वाली गैस के लिए कच्चे माल की लागत कम होगी.इस कारण रिटेल दामों में कमी आएगी.इसके कारण बिजली बनाने और उर्वरक बनाने की लागत भी कम होगी. जैसा कि पता ही है कि मुम्बई के उपनगरो में बिल्डिंगों में रसोई गैस के लिए पाइप गैस ही उपयोग में लाई जाती है. इसके अलावा बड़ी संख्या में वाहन भी सीएनजी से चलते हैं. अब दिल्ली में CNG से चलेंगे टू व्हीेलर.