नई दिल्ली: आईपीएल 10 की टीम फ्रैंचाइज़ी वाली टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच राहुल द्रविड़ ने आज कहा कि किंटोन डिकाक और जेपी डुमिनी की अनुपस्थिति से टीम को नुकसान हो सकता है राहुल ने मीडिया से कहा कि डुमिनी और डिकाक जैसे खिलाड़ियों का नहीं खेलना वाकई बड़ा झटका है. यदि ये बातें नीलामी से पहले होती तो आसान रहता क्योंकि फिर बेहतर रणनीति बनाई जा सकती थी लेकिन अब क्या कर सकते हैं. हमारे पास सैम बिलिंग्स जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. याद हो आपको पिछले आईपीएल में डिकाक ने दिल्ली के लिये सर्वाधिक रन बनाये थे. उसके बाद राहुल ने कहा हमारी टीम में कई युवा है और हमें जहीर की जरूरत है क्योंकि उसके पास अपार अनुभव है. आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में इसकी जरूरत है. वह युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत भी है बता दे आपको डुमिनी निजी कारणों से नहीं खेल का हिस्सा नही बन रहे हें और डिकाक की उंगली में फ्रेक्चर है. ये है आईपीएल के बेस्ट टॉप 10 प्लेयर्स आईपीएल 10 : विराट के बाद अब राहुल टीम से बाहर आईपीएल 10 : विराट के बाद अब राहुल टीम से बाहर