कोका कोला ने किया विनिर्माण स्थगित, सैंकड़ों का रोजगार सकते में

नई दिल्ली : पेय पदार्थों के लिए मशहूर कोका कोला इंडिया की बॉटलिंग इकाई हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेजेज के द्वारा हाल ही में एक बड़ा फैसला किया गया है. बताया जा रहा है कि इस कम्पनी ने "दीर्घकालिक आर्थिक व्यवहार्यता" का भाव बताते हुए देश में 3 स्थानों पर विनिर्माण को स्थगित करने का काम किया है.

इसके साथ ही यह भी देखने को मिल रहा है कि कम्पनी का यह कदम 300 कर्मचारीयो के लिए असमंजस की स्थिति पैदा कर रहा है. बता दे कि कोका कोला ने जयपुर के पास कालाडेरा, विशाखापट्टनम और ब्रिनिहाट में विनिर्माण के काम को स्थगित किया है.

जबकि साथ ही सूत्रों से यह भी पता चला है कि यह एक व्यापारिक फैसला है जोकि दीर्घकालिक आर्थिक व्यवहार्यता के साथ ही और संयंत्र विशेष को ध्यान में रखकर लिया गया है. कम्पनी ने बताया है कि अब इस जगहों पर विनिर्माण को छोड़कर सरे काम होना है. सुनने में यह भी आया है कि फ़िलहाल कोका कोला का व्यापार मंदी के दौर से गुजर रहा है. इस कारण भी इस फैसले को तूल मिली है.

Related News