छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुलिस थाने में अपहरण की एक अनोखी शिकायत पहुंची है. भिलाई में एक व्यक्ति ने अपने ही बेटे पर मुर्गे का अपहरण करने का आरोप लगाया है. आपको पढ़ने में भले ही ये खबर अजीब लगे लेकिन इस व्यक्ति ने पुलिस थाने में मुर्गे के अपहरण की एफआईआर भी दर्ज करवा दी है और आरोप अपने बेटे पर ही लगाई है. मुर्गे के अपहरण की एफआईआर जिस वयक्ति ने दर्ज करवाई है उसका नाम है छोटेलाल. व्यक्ति भिलाई के सेक्टर1 का रहने वाला बताया जाता है. मुर्गे के अपहरण की एफआईआर छोटेलाल ने भट्टी थाने में दर्ज करायी है. छोटेलाल ने पुलिस को बताया है कि उसके बेटे शंभू ने ही मुर्गे का अपहरण कर लिया है. बताया जाता है कि शंभू दो दिन से गायब है. पिता का कहना है कि बेटे को पकड़कर जेल में बंद कर देना चाहिए. मुर्गे को लेकर छोटे लाल का कहना है कि ने बताया कि मुर्गा अब इंसानी भाषा समझने लगा था. मुर्गे को वो अपने बेटे से भी बढ़कर प्यार करता था और उसने मुर्गे को लाड़ प्यार से पाला था. व्यक्ति के पास ये मुर्गा लगभग दो वर्ष से रह रहा था. 3 जून को रायपुर में खेला जाएगा सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच जून के पहले सप्ताह में मिल सकती है गर्मी से राहत रायपुर में हड़ताल पर बैठी नर्सों को पुलिस ने गिरफ्तार किया