क्या आप पीते हैं नारियल का दूध, जानिए इसके फायदे

रात को नींद ना आने की परेषानी कई लोगों को होती है. यदि आपको भी रातों में नींद नहीं आती है तो नारियल का दूध का उपयोग करके देखिए. जी हाँ, नारियल में खनिज, प्रोटीन एवं विटामिन-ए पाया जाता है इसी कारण इसे औषधी के तोर पर उपयोग किया जाता है. इसको पीने से आपको काफी आराम मिलेगा और रात में नींद भी अच्छी आएगी. इतना ही नहीं, इसके दूध से शरीर स्वस्थ और सुंदर दिखाई देता है. नारियल के दूध में कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, प्रोटीन, फाइबर, आयरन और विटामिन पाये जाते है जिसके सेवन से शरीर को आवश्यक शक्ति एवं ऊर्जा प्राप्त होती है और शरीर में रक्त की कमी नहीं होती.

वहीं कच्चे नारियल में अनेक एंजाइम पाये जाते है जो पाचनक्रिया को सही रखते है. पेट दर्द या गैस की समस्या हो तो नारियल पानी का सेवन करना चाहिए. यदि आपको सूखी खांसी चल रही है तो आप नारियल का दूध में एक चम्मच पोश्ता दाना व शहद मिलाकर रात में सोने से पहले लें आपको आराम लगेगा. पेट में होने वाले अल्सर को नारियल पानी के सेवन से दूर किया जा सकता है. नारियल पानी पाचन को ठीक रखता है और पेट की बीमारियों को भी दूर करता है.

यदि आपको सांस संबंधी रोग है तो आप कच्चे नारियल का सेवन करें. इससे सांस के विकार दूर होते हैं. यदि आपके मुंह में छाले हो रहे है तो सूखे नारियल में थोड़ी मिश्री मिलाकर मुंह में रखने से आपको छालों से राहत प्राप्त होगी.

प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से होते हैं पुरुष के स्पर्म काउंट कम

फ्लैट टमी चाहते हैं तो इन बातों को हमेशा रखें दिमाग में

फटा हुआ दूध भी आपके लिए है फायदेमंद

 

Related News