कॉइन ट्री लगाने से वाकई हो सकते हैं रंक से राजा...इसे लगाते समय बस ये गलती न करें... यदि आपको फेंगशुई पसंद है और इसे आजमाना चाहते हैं तो कॉइन ट्री को घर में रख सकते हैं। इससे न सिर्फ आपके रूम का डेकोरेशन अच्छा होगा, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी मिलेगी। इससे आप आर्थिक निर्णय अच्छी तरह सोच-समझकर लेने में सक्षम होंगे... पुराने चीनी सिक्कों का इस्तेमाल कर इसे तैयार किया जाता है। आप इसमें पुराने भारतीय सिक्के भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फेंगशुई के अनुसार इसे आप अपने ऑफिस या घर के उस कमरे में रख सकते हैं जहां धन का लेन-देन सबसे ज्यादा होता है। फेंगशुई में मान्यता है कि कॉइन ट्री से आप पैसे बचा सकते हैं और आर्थिक निर्णय सोच-समझकर ले सकते हैं। इसकी वजह सकारात्मक ऊर्जा है। पैसे के प्रभावी संकलन को यह पेड़ प्रदर्शित करता है। इस पेड़ को घर या ऑफिस में ऐसे स्थान पर रखा जाना चाहिए जहां इस पर किसी अन्य वस्तु की छाया नहीं पड़ती हो। इसके पास किसी तरह का दर्पण नहीं रखा जाना चाहिए।