MP में ठंड का कहर! इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

भोपाल: मध्य प्रदेश में कड़ाके ठंड का सिलसिला निरंतर जारी है. बादल छंटने के साथ ही राज्य में घने कोहरे ने डेरा डाल रखा है. उत्तर से आ रही सर्द हवाओं से राज्य के तापमान में गिरावट आई है तथा जोरदार ठंड पड़ रही है. कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव रहने के कारण मौसम में ऐसा परिवर्तन देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल कोहरे से राहत मिलने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं.

शुक्रवार रात को छतरपुर के नौगांव में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, यहां पारा लुढ़कर 5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं ग्वालियर 5.2 तापमान के साथ दूसरा सबसे ठंडा स्थान रहा. दतिया में 5.2 डिग्री सेल्सियस, छतरपुर के बिजावर में 5.3, और रीवा में 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इन स्थानों पर कड़ाके की सर्दी रही. वहीं सीहोर सबसे कम अधिकतम तापमान वाला शहर रहा, जहां अधिकतम पारा 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान शाजापुर में 20.7, दतिया में 20.7, ग्वालियर में 20.8 और नर्मदापुरम में 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी भोपाल, सतना, चंबल, सागर, इंदौर, जबलपुर,रतलाम, शिवपुरी, ग्वालियर एवं दतिया जिलों में घना कोहरा छाने के आसार हैं. यहां विजिविलिटी कम होकर 50 मीटर रह सकती है. वहीं ग्वालियर, दतिया, भिंड, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाने का अनुमान जताया गया है, इन स्थानों पर विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर तक पहुंच सकती है.

चुनावों से पहले INDIA दलों के छात्र संगठनों ने संभाली कमान ! दिल्ली में शिक्षा नीति के खिलाफ शुरू किया प्रदर्शन, निशाने पर सरकार

सीट बंटवारे पर कल फिर INDIA का मंथन, शामिल होंगी 14 पार्टियां, लेकिन कांग्रेस के सामने होंगी चुनौतियां

Resso Ban: सरकार ने इस चीनी ऐप पर भी लगाया बैन, अगर लिया था सब्सक्रिप्शन तो जान लें अपडेट

Related News