दिल्ली में ठंड का असर शुरु, अदृश्यता बढ़ने से ट्रेनें लेट

नई दिल्ली : पहाड़ों पर होने वाली बर्फ़बारी का असर उत्तर भारत में दिखाई देना शुरू हो गया है. दिल्ली एनसीआर में ठण्ड के साथ अदृश्यता बढ़ने से इसका प्रभाव यातायात पर भी पड़ने लगा है. कोहरे के कारण अदृश्यता बढ़ गई है, इस कारण कई ट्रेनें लेट चल रही हैं.

आपको बता दें कि अदृश्यता बढ़ने से 5 रेलगाडिय़ों के समय में परिवर्तन किया है. वहीं 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं. इसके अलावा 33 ट्रेन विलम्ब से चल रही है. अल्प दृश्यता के कारण रेलें लेट चल रही हैं. कोहरे के कारण दुर्घटनाओं का खतरा भी बहुत बढ़ जाता है, इस कारण रेलों को कम गति पर चलाया जाता है, ताकि हादसों से बचा जा सके.

ऐसा नहीं है कि ठंड और कोहरे के कारण सिर्फ रेलें ही प्रभावित हुई हैं, बल्कि पूरे उत्तर भारत में रेल के साथ -साथ रोडवेज बसों पर भी अल्प दृश्यता का असर देखा जा रहा है. इसी कारण बसें भी देरी से चल रही हैं. रेल की तुलना में सड़क पर दुर्घटनाओं का अंदेशा ज्यादा होने से चालकों को अतिरिक्त सावधानी से वाहन चलाना पड़ रहे हैं. जबकि अभी तो ठंड की शुरुआत है. दिसंबर -जनवरी में जब ज्यादा ठंड के साथ कोहरा बढ़ेगा तो यह समस्या और बढ़ना तय है.

यह भी देखें

राजस्थान पहुंची ठण्ड की लहर

कोहरे में ड्राइविंग के दौरान अपनाएं यह तरीके

Related News