आप सभी इस बात से वाकिफ ही होंगे कि हमारे जीवन में रंगों का बहुत अधिक प्रभाव पड़ता हैं और ऐसे में नए साल में आप अगर अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलना चाहते हैं, तो सही रंग का चुनाव करें. साल के पहले दिन वही रंग पहने जो आपके लिए शुभ हो क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका पूरा साल बहुत अच्छा जाएगा. जी हाँ, साल 2019 में राशि के मुताबिक कौन सा रंग आपके लिए कितना शुभ और बेहतर साबित होगा यह हम आपको बताते हैं और आपको वही रंग पहले दिन पहनना चाहिए. आइए बताते हैं. मेष राशि - इन राशि के लोगों के लिए गुलाबी रंग सबसे ज्यादा शुभ रहेगा इसके अलावा इस राशि के लोगों के लिए लाल रंग भी शुभ होगा. ध्यान रखे कि गहरे रंग जैसे ब्राउन और ब्लैक रंग ना पहने. वृषभ राशि - इनके लिए हरा रंग शुभ रहेगा. जी हाँ इसी के साथ इनके लिए पीले रंग से बचकर रहना जरुरी है. मिथुन राशि - इस राशि के लोगो को पहले दिन नीला रंग पहनना होगा. कर्क राशि - इनके लिए नए साल के पहले दिन लाल रंग सबसे ज्यादा लकी रहेगा और इन्हे हरे और नारंगी रंग से दूर रहना है. सिंह राशि - इन्हे साल के पहले दिन पीला रंग पहनना चाहिए और गोल्डन, लाल,हरा भी पहन सकते हैं. कन्या राशि - नए साल में इन राशि के लोगो के लिए पर्पल रंग लकी होगा और पर्पल, वाइन रेड और मजेंटा रंगों में गुड लक छुपा होगा. ध्यान रहे कि हरे रंग से दूर रहे. तुला - इनके लिए नेवी ब्लू रंग है और इस रंग के साथ सी ग्रीन, पिंक और मरून रंग भी लकी रहेंगे लेकिन नारंगी और पीले रंग से दूरी बनाकर चले. धनु - इनके लिए हरा रंग सही है लेकिन नीले और पीले रंग के इस्तेमाल से बचें. वृश्चिक राशि - इनके लिए काले रंग के कपड़े पहनना या फिर काला रंग पहनना शुभ होगा. वहीं नए साल में पीले और हरे रंग से बचे. मकर राशि - इनके लिए हल्का नीला और सी ग्रीन रंग लकी रहेगा. इसी के साथ इस राशि के लोगों के लिए सफेद रंग भी लकी हैं लेकिन लाल और डार्क ग्रीन रंग ना पहने. कुंभ - इनके लिए नारंगी कलर सबसे अधिक शुभ होगा और सी ग्रीन भी खुशहाली लेकर आएगा लेकिन लाल रंग से दूर रहे. मीन राशि - इनके लिए पीला और हरा रंग शुभ हैं लेकिन ग्रे और ब्राउन रंग के इस्तेमाल से बचकर रहे. इस एक राशि के लिए राजयोग लेकर आएगा साल 2019 इन राशियों के लिए बहुत शुभ होने वाला है साल 2018 का आखिरी दिन आज कर्क राशिवालों को मिलेगा मित्रों का साथ और इन राशियों के बदल जाएंगे हालात