आँखों का रंग बताता है आपका व्यवहार

कई लोग आँखों के रंग से ही इंसान का व्यवहार बता देते हैं. कहते हैं आँखें बहुत कुछ कहती हैं, तो इसी से वो आपके व्यवहार को भी बता देती है. हर इंसान की आँखों में कुछ न कुछ अलग होता है जिससे उसके नेचर के बारे में पता चले. खासकर आँखों रंग सभी का अलग होता है और रंग से उसके व्यक्तित्व को बताते हैं. तो आज हम आपको आँखों के रंग के बारे में ही बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकार आप भी सभी को पहचान सकते हैं. आपने भी काली और भूरी आँखों के बारे में ज्यादा सुना होगा लें इसी के साथ हम आपको 6 आँखों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका रंग उनके व्यक्तित्व को दर्शाता है. आइये जानते हैं उनके बारे में- 

* काली आंखें :

काली आँखों वाले लोग रहस्यमयी होते हैं जिन्हें पूर्वाभास ज्यादा होता है. ये अपने राज़ को राज़ ही रखते हैं  जिन पर आप पूरी तरह से यकीन कर सकते हैं.

* भूरी आंखें :

ऐसी आँखों वाले लोग आकर्षक होते हैं. साथ ही वो आत्मविश्वासी होते हैं और कुछ रचनात्मक भी होते हैं. लेकिन दूसरे के सामने खुद को कभी-कभी पेश नहीं कर पाते.

* धुंधली आंखें :

इन्हें मौजमस्ती करने का अधिक शौक होता है. अक्सर वो कुछ ना कुछ रोमांचित काम करते ही रहते हैं. एक जैसी जिंदगी उन्हें जल्दी ही बोर कर देती है जिसके चलते वो खुद को बार-बार बदलने में कामयाब रहते हैं.

* ग्रे आंखें :

ऐसे लोग प्रभावशाली और विनम्र होते हैं. प्रेम में ये काफी गंभीर और जुनूनी होते हैं. साथ ही बता दें ये आक्रामक भी कम होते हैं जिससे सभी इनके साथ ढलने में सहज होते हैं.

* हरी आंखें :

ऐसे लोग सुंदर होते हैं, बुद्धिमान होते हैं और अपने काम को जोश के साथ करते हैं. इन सब के साथ उनके पास एक गुण और होता है कि वो काफी ईर्षालु होते हैं.

* नीली आंखें :

ऐसे लोग दूसरों को खुश रखने में यकीन रखते हैं. ये सुंदर, आकर्षक, शांत और बुद्धिमान भी होते हैं. या ये कहें ऐसे लोग बहु स्वभावी होते हैं.

चाणक्य को रखें याद, किसी से न कहें ये दो बात

ऐसा होता तो द्रौपदी के 5 नहीं, होते 14 पति..

 

Related News