टेक्नोलॉजी मार्केट में अपने पैर पसार रही स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कॉमियो ने अपना शानदार स्मार्टफोन भारत में पेश कर दिया हैं. इस स्मार्टफोन के दमदार फीचर्स इसे वाकई खास बना रहे हैं. कंपनी ने नया स्मार्टफोन X1 नोट लॉन्च किया हैं. X1 नोट की कीमत कंपनी ने 9,999 रुपए तय की हैं. ख़बरों की माने तो यह स्मार्टफोन आप फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्नैपडील, शॉपक्लूज और पेटीएम पर ऑनलाइन मोड में जबकि देश के मुख्य रिटेल स्टोर्स के माध्यम से ऑफलाइन खरीद सकते हैं. बता दे कि अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो आप इसे रॉयल ब्लू और सनराइज गोल्ड कलर के ऑप्शंस के साथ अपना बना सकते हैं. इस स्मार्टफोन पर फिलहाल ऑफर्स भी मिल रहे हैं. इसमें ग्राहकों को रिलायंस जिओ ऑफर के तहत 2200 रुपए का कैशबैक 44 रुपए के 50 वाउचर्स के रुप में मिल रहा हैं. जानिए इसके फीचर्स के बारे में.... - कॉमियो X1 नोट में 6 इंच की फुलव्यू FHD प्लस डिस्प्ले हैं. - इस फ़ोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज प्रदान की गई है. - इसमें ड्यूल रियर कैमरा का विकल्प भी मौजूद हैं. जिसमे 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर उपलब्ध हैं. - सेल्फी के दीवानों के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया हैं. - इसके बैटरी बैकअप की बात की जाए तो वह 2900mAh हैं. OPPO R15 का NEBULA स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च फेसबुक पर यूजर्स को मिल सकता है 'सेंड इन व्हाट्सएप' फीचर One Plus 6 को टक्कर देने लांच हुए Honor के नए बजट फ़ोन