हाथी प्रबंधन में लगी टीम के सदस्य अब यूनिफार्म में दिखाई देंगे

अंबिकापुर :  हाथी प्रबंधन में लगी टीम के सदस्य अब यूनिफार्म में दिखाई देंगे. सस्दयों को वन विभाग यूनिफार्म देगा. वन विभाग इस बात पर भी विचार कर रहा है कि टीम के सदस्यों को भीड़ नियंत्रित करने के लिए जरुरी यंत्र भी मुहैया कराये जा सकते हैं. 

हाथी प्रबंधन दल के सदस्यों को यूनिफार्म देने का निर्णय इस लिए किया गया है कि जब दल के सदस्य गांव में  हाथी नियंत्रण करने जाते हैं तो गांव के लोग इन्हे कम आंकते हैं. ऐसे में टीम के सदस्यों को हालत पर काबू पाने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. अब दल के सदस्य कमांडो यूनिफार्म में नजर आएंगे. सूरजपुर जिले में सबसे अधिक  हाथी प्रभावित क्षेत्र में शामिल है बोझा, झिंगादोहर, सोनगरा, मोहनपुर के क्षेत्र में यहां हाथी प्रबंधन में लगे विशेष दस्ते को वन विभाग  यूनिफार्म देगा.

हाथी प्रबंधन में लगे दल के सदस्य लोगों को हाथियों से बचने की  समझाइश भी देता है. हला कि एसईसीएल ने ग्रामीणों के दल को भीड़ को संभालने के लिए हाई बीम टार्च, स्टिक के साथ हैंडसेट माइक भी दिए हैं. इस दल में बाहर से आए विशेषज्ञों के साथ  स्थानीय प्रशिक्षित लोग भी शामिल हैं.

रायपुर में खेला जाने वाला सिलिब्रिटी क्रिकेट मैच रद्द

छत्तीसगढ़ : नर्सों ने खत्म की हड़ताल

रायपुर में खेला जाने वाला सिलिब्रिटी क्रिकेट मैच रद्द

 

 

Related News