राष्ट्रमंडल खेल 2018

दिल्ली: ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन देशों के बीच प्रेम और भाईचारा स्थापित करने के लिए राष्ट्रकुल खेलों की शुरुआत हुई थी. 2018 राष्ट्रमण्डल खेल एक अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल स्पर्धा है जो कि 4 अप्रैल से 15 अप्रैल 2018 के मध्य गोल्ड कोस्ट, क्वींसलैंड, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होगी. 1930 से अब तक 18 बार यह आयोजन विभिन्ना देशों में आयोजित हो रहा है.

1978 में कनाडा के एडमंटन से आयोजित हुए खेल कॉमनवेल्थ के नाम से प्रारंभ हुए. इस तरह चौथी बार इसके नाम में परिवर्तन हुआ. कनाडा के बाद 1982 में ब्रिसबेन, 1986 में एडिनबर्ग ,1990 में ऑकलैंड, 1994 में विक्टोरिया, 1998 में कुआलालंपुर, 2002 मैनचेस्टर, 2006 में मेलबोर्न में इसका आयोजन हो चुका है. आगामी कामनवेल्थ खेल का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड राज्य के गोल्ड कोस्ट को राष्ट्रमंडल खेल महासंघ ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों का मेजबान चुना है. गोल्ड कोस्ट ने श्रीलंका के हमबंटोटा को पछाड़ा. कैरेबियाई देश सेंट किट्स और नेविस में स्थानीय समय के मुताबिक आम सभा की वोटिंग के बाद महासंघ ने टि्वटर पर लिखा कि आपसे 2018 में गोल्ड कोस्ट में मिलेंगे. पांच लाख से अधिक की जनसंख्या वाले गोल्ड कोस्ट ने खेलों की सफल मेजबानी का वादा किया.

ब्रिटेन की सरकार ने 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन की जिम्मेदारी बर्मिंघम को दी है. आयोजकों ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के लिए डर्बन के नाम वापस लेने के बाद नए शहर की तलाश शुरू कर दी थी. इसमें, लीवरपूल और बर्मिघम ने रुचि जाहिर की थी, जिसके बाद काफी सोच-विचार कर बर्मिघम के नाम पर मुहर लगाई गई.

इस क्रिकेटर को दुबई एयरपोर्ट से किया बाहर

धोनी और रजनीकांत दिखे एक साथ

डेरेन लेहमन का कोच पद से इस्तीफ़ा

 

Related News