आखिर क्यों WhatsApp के इस्तेमाल के लिए मना कर रही है कंपनियां

कई बार आप ऑफिस से लीव लेने के लिए बॉस को या अपने लीडर को WhatsApp पर मैसेज कर देते होंगे और वो अप्रूव भी होजाती होगी। और कई बार आप अपना महत्वपूर्ण डाटा भी WhatsApp पर सेंड करते होंगे। लेकिन अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। जी हां, कंपनीज़ अब अपने कर्मचारियों को WhatsApp यूज़ न करने की सलाह दे रहीं हैं।

ऑफिस संबंधी सभी तरह की बातचीत के लिए कंपनियां WhatsApp के इस्तेमाल को कम करने की दिशा में काम कर रही हैं। कं‍पनियों का कहना है कि Facebook Owned इस इंस्‍टेंट मैसेजिंग ऐप को अनॉफ़िशिअल और अनॉथराइज़्ड बातचीत के माध्‍यम के रूप में उपयोग करना चाहिए। कंपनियों को डर है कि App की खामियों के कारण उनका कॉन्फिडेंशियल डाटा चोरी हो सकता है।

WhatsApp के दुनियाभर में एक अरब से अधिक यूजर्स हैं, जिनमें से भारत में अकेले 10 करोड़ WhatsApp के यूजर्स हैं। हालाँकि व्हाट्सएप्प ने 'एंड टू एंड इंक्रिप्‍शन' भी ज़ारी किया है लेकिन कंपनी इस बात के तर्ज़ पर भी राज़ी नही है। यह मनना है कि अगर किसी कंपनी कर्मचारी का फ़ोन चोरी होजाता है तो उसके फ़ोन के डॉउनमेंट्स जो कि ऑफिस के होसकते हैं उनका मिसयूज होसकता है।

जानिए बिजली का बिल बचाने के कुछ आसान टिप्स

अब पानी पियो और बोतल खा जाओ

Related News