भारत में जल्द लॉन्च होगी स्विफ्ट की नई कार, जानें पुरानी फीचर से कितनी बेहतर है

जल्द भारत में जल्द ही मारुति सुजुकी अपनी नई स्विफ्ट मार्केट में पेश करेगीं । नया स्विफ्ट जो कि पुरानी स्विफ्ट से नई स्विफ्ट की अपेक्षा माइलेज से लेकर इंजन पावर तक और इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर तक सारी जानकारी इसमें बतायी गई है। इससे आपको पुरानी और नई स्विफ्ट में अंतर साफ-साफ समझ आ जाएगा। भोपाल में मारुति के जीएम नवशील ने यह बताया कि नई स्विफ्ट को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन जानकारी के मुताबित नए कार का माइलेज और कीमत यही हो सकती है।

आने वाली नए कार के लॉन्च पर  लोग नजर जमाए बैठे हैं। इस तुलना करने से हमने कार के डिजाइन, एक्सटीरियर और इंटीरियर के सारे पहलू शामिल किए हैं जो आपको स्विफ्ट कार की खरीदी के दौरान मदद पहुंचाएंगे।

जानिए नए स्विफ्ट कार पुराने स्विफ्ट कार से क्या है अलग-

मारुति स्विफ्ट 2016- इंजन - इसका इंजन 1.2 और 1.3 लीटर का है। बूट स्पेस- 205 लीटर फ्यूल टैक- 42 लीटर  मायलेज प्रेट्रोल- 18kmpl मायलेज डीजल-25kmpl पावर- 73- 74php कीमत-5.1 और  7.8 वेट- 965 के.जी. व्हील बेस-2430 एमएम  

मारुति स्विफ्ट 2017- इंजन - इसका इंजन 1.2 और 1.3 लीटर का है। बूट स्पेस- 265 लीटर फ्यूल टैक- 37 लीटर मायलेज प्रेट्रोल- 20kmpl मायलेज डीजल- 27kmpl पावर- 73-74bhp कीमत- 4.7 और  7.5 वेट- 860-960 के.जी. व्हील बेस- 5450 एमएम

 

प्रीमियम मिड साइज सेडान की श्रेणी में सियाज ने दी होंडा सिटी को टक्कर

मारुति सुजुकी ने अपने सेलेरियो डीजल का प्रोडक्‍शन किया बंद

 

Related News