लॉकडाउन में गिरी सेल्स के बाद पुनह उभरते हुए Hero ने Hero Xtreme 160R को लॉन्च कर दिया है. बता दे कि मार्केट में Hero Xtreme 160R का मुकाबला TVS Apache 160 BS6 से होने वाला है. आज हम आपको दोनो बाइक के फीचर्स की तुलना कर विशेष जानकारी उपलब्ध कराने वाले है. इस सेगमेंट पर टिकी है ऑटो इंडस्ट्री की ब्रिकी आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Xtreme 160R में 160cc का एयर कूल्ड BS6 इंजन है जो कि 8500 Rpm पर 15 Hp की पावर और 6500 पर 14 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में TVS Apache RTR 160 BS6 में 159.7cc का सिंगल सिलेंडर वाला BS6 इंजन है जो कि 8000 Rpm पर 15.2 Ps की पावर और 6500 Rpm पर 13 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. गियरबॉक्स की बात करें तो Apache RTR 160 का इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है. साथ ही, ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो, Xtreme 160R के फ्रंट में 276 mm पीटल डिस्क, सिंगल चैनल एबीएस और रियर में 220 mm पीटल डिस्क या 130 mm ड्रम ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है. वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो TVS Apache RTR 160 के फ्रंट में 266 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है. Hero Xtreme 160R से Bajaj Pulsar कितनी है दमदार, जानें तुलना अगर आपको नही पता तो बता दे कि Xtreme 160R के फ्रंट में एंटी फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कॉपिक (37 mm Dia) और रियर में 7 स्टेप राइड-एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन है. वहीं सस्पेंशन के मामले में TVS Apache RTR 160 BS6 के फ्रंट और रियर में ड्यूल शॉक विद नाइट्रॉक्स दिया गया है. वही, डाइमेंशन के मामले में Xtreme 160R की लंबाई 2029 mm, चौड़ाई, 793 mm, ऊंचाई 1052 mm, व्हीलबेस 1327 mm, सीट की ऊंचाई 790 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 167 mm है. वहीं डाइमेंशन की बात की जाए तो TVS Apache RTR 160 की लंबाई 2085 mm, चौड़ाई 730 mm, ऊंचाई 1105 mm, व्हीलबेस 1300 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, कर्ब वेट 139 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है. सुरक्षा बन सकती है जानलेवा, हेलमेट कर सकता है वायरस से संक्रमित सुरक्षा बन सकती है जानलेवा, हेलमेट कर सकता है वायरस से संक्रमित नए वाहनों को मिल रही जबदस्त ब्रिकी, कंपनी की सेल्स टीम में आया जोश