जाने मोटो M और मोटो G4 प्लस में कौन है बेहतर

नई दिल्ली : भारत में हाल ही में मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया मोटो M लांच किया है. इससे पहले बजट स्मार्टफोन में मोटो का पसंदीदा फ़ोन मोटो g4 प्लस है. आज हम दोनों मोबाइल में अंतर बताने जा रहे है तो आपको पता चलेगा की कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए ज्यादा बेहतर है.

बॉडी - मोटो g4 प्लस प्लास्टिक बॉडी का बना हुआ है साथ ही ब्लैक और वाइट कलर में आता है. जबकि मोटो M मोटोरोला का पहला मेटल बॉडी स्मार्टफोन है. गोल्ड और सिल्वर कलर में उपलब्ध है.

डिस्प्ले - दोनों ही स्मार्टफोन 5.5 इंच फुल एचडी IPS LCD टेक्नोलॉजी के साथ आते है. साथ ही दोनों में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है.

प्रोसेसर - मोटो M में Octa कोर, 2.2 GHz, कोर्टेक्स A53 मीडियाटेक MT6755 है वही मोटो g4 प्लस में 1.5 GHz, कोर्टेक्स A53 क़ुअलकम स्नैपड्रैगन 617 लगा हुआ है.

ग्राफिक - मोटो M में Mali-T860 MP2 है साथ ही मोटो g4 प्लस में Adreno 405 है.

रैम और स्टोरेज - मोटो M 3 GB / 32 GB और 4 GB / 64 GB रैम के साथ आता है जबकि G4 प्लस 3 GB / 32 GB रैम के साथ आता है. स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है .

कैमरा - दोनों में रियर 16एमपी कैमरा, फ्रंट मोटो M में 8 MP,और g4 में 5 MP .

कीमत - मोटो M 15,999 और 17999 रुपये है जबकि मोटो G4 प्लस 14999 रुपये में मिल रहा है.

 

ज़ोपो ने लांच किया नया सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 3999 रुपए

श्याओमी 30 दिसंबर तक लांच करेगा अपना नया टैबलेट मि पैड 3

Related News