TVS RTR 160 से Suzuki Gixxer कितनी है अलग, ये है तुलना

अगर आप कोई एक लाख रुपये की कीमत के आस-पास शानदार बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको देश में बिकने वाली दो बाइक्स के बीच तुलना करके बता रहे हैं. Tvs RTR 160 और Suzuki Gixxer एक दूसरे से पावर और फीचर्स के मामले में कितनी अलग हैं यहां हम जानेंगे कि एक दूसरे को कौन सी बाइक मात देती है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

Hero Splendor iSmart 110 : ग्राहकों के बीच है बेहद लोकप्रिय, नए मॉडल में होगी ये खास तकनीक

अगर बात करें इंजन और पावर की तो Gixxer में 154.9 cc का सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 8 हजार Rpm पर 14.82 Ps की पावर और 6500 Rpm पर 14 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन की बात की जाए तो Gixxer में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.Gixxer में 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।Gixxer प्रति लीटर में 48.6 किमी का माइलेज दे सकती है.Gixxer की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 86,323 रुपये है.Gixxer की लंबाई 2050 mm, चौड़ाई 785 mm, ऊंचाई 1030 mm, व्हीबेस 1330 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm और कर्ब वेट 136 किलो है.Gixxer के फ्रंट में 270 डिस्क और रियर में 200 डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.Gixxer के फ्रंट में और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं.

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सुस्ती से बुरा हाल, लेकिन ग्राहकों को मिल रहा डिस्काउंट का लाभ

इसके अलावा बात करें RTR 160 की तो ये बाइक प्रति लीटर में 46.1 किमी का माइलेज देती  है. RTR 160 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 100,291 रुपये है. RTR 160 में 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. RTR 160 की लंबाई 2085 mm, चौड़ाई 730 mm, ऊंचाई 1105 mm, व्हीबेस 1300 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, कर्ब वेट139 किलो है. RTR 160 के फ्रंट में 266 डिस्क और रियर में 220 डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. RTR 160 के फ्रंट में और रियर में ड्यूल शॉक विद नाइट्रॉक्स दिए गए हैं. अगर बात करें इंजन और पावर की तो RTR 160 में 159.7 cc का सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 8 हजार Rpm पर 15.2 Ps की पावर और 6500 Rpm पर 13 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन की बात की जाए तो RTR 160/4V में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

भारत में TVS Star City Plus का स्पेशल एडिशन हुआ पेश, ये है अन्य खासियत

मंदी की मार से ऑटो सेक्टर हलकान, वाहनों की बिक्री में तेज गिरावट

Royal Enfield की इन मोटरसाइकिल की कीमत में हुआ इजाफा, ये है नई कीमत

Related News