Jio का नेटवर्क बेस्ट है इस बात में कोई दो राह नहीं है, लेकिन कंपनी को इंडिया में आये अभी इतना टाइम भी नहीं हुआ है, लेकिन airtel छोटे छोटे विलेज से लगाकर बड़ी बड़ी सिटी तक में फैला हुआ है, रिलायंस Jio अपने 4G नेटवर्क के लिये ही जाना जाता है. लेकिन जिओ 3G और 2G का सपोर्ट एयरटेल से कम है. बात यूजर की है और भरोसे की, कुछ और समय बिताने के बात कस्टमर सेटीस्फिकेशन के मामले में Jio airtel से आगे निकल जाएगी. एक बात हमेशा देखियेगा. जिओ का नेटवर्क गावो या कस्बो में भी आता है. कवरेज पर इतनी कमांड नहीं है. अगर एंटी अच्छी कमांड होती तो जिओ के प्राइम मेम्बरशिप काफी लोग लेते पर, जितने लोगो की उम्मीद की जा रही थी उससे भी कम यूजर जिओ में वापस आये है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. Jio ने की TRAI से एयरटेल, आईडिया ओर वोडाफ़ोन की शिकायत ! क्या कहा शिकायत में Jio ने TRAI से, जाने ? अप्रैल माह में लगे इन टेलीकॉम कंपनियों पर आरोप ! Idea 4G का धमाकेदार ऑफर