इंस्टीट्यूट का नाम:कम्पास एविएशन ट्रेनिंग एकेडमी, मुंबई इंस्टीट्यूट का विवरण: कम्‍पास एविएशन एक मल्टीनेशनल कंपनी है जिसका संचालन एयरलाइन पायलट्स द्वारा किया जाता है. यहां एविएशन से संबंधित कई प्रकार के कोर्स कराए जाते हैं, जिसमें पायलट ट्रेनिंग, ग्राउंड क्रू ट्रेनिंग, हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रैवल एंड टूरिज्म ट्रेनिंग है. एक ऑथोराइज्ड ट्रेनिंग सेंटर होने के नाते यह एकेडमी सिडनी फ्लाइट ट्रेनिंग सेंटर, ऑस्ट्रेलिया और ओरियन एविएशन, कैलीफोर्निया के छात्रों को ट्रेनिंग देती है. कम्‍पास एविएशन, विश्व प्रमुख चार्टर ब्रोकिंग कंपनी 'हंट एंड पालमर' का भारतीय प्रतिनिधि भी है जिसका कॉरपोरेट बेस यूके में स्थित है. संपर्क करें: कम्पास एविएशन , 441/442,IJMIMA कांप्लेक्स, इंटरफेस, लिंक रोड, मलाड ईस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र-400064 फोन: 022 - 28814000 ईमेल: info@kompassaviation.com वेबसाइट: www.kompassaviation.com इस इंस्टीट्यूट में एविएशन से संबंधित निम्‍नलिखित कोर्स चलाए जाते हैं: कोर्स का नाम: कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग कोर्स का विवरण: इस कोर्स में एयर रेग्युलेशंस, एटीसी फाइट प्लांस, आईसीएओ डॉक्यूमेंट्स एंड रेग्यूलेशंस, एयर नेविगेशंस, एयरक्राफ्ट्स एंड इंजन पढ़ाए जाते हैं. डिग्री: सर्टिफिकेट अवधि: 8 महीने योग्यता: 12वीं (मैथ्स और फिजिक्स) कोर्स का नाम: डुअल डिप्लोमा इन एविएशन एंड हॉस्पिटैलि़टी मैनेजमेंट कोर्स का विवरण: इस कोर्स में स्पोकेन इंग्लिश, ग्रूमिंग, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, एविएशन, हिस्ट्री ऑफ एविएशन, रोल ऑफ केबिन क्रू, इन फ्लाइट सर्विसेज जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं. इस कोर्स को सफलतापूर्वक पास करने वाले छात्रों को दो सर्टिफिकेट दिए जाते हैं. यह सर्टिफिकेट एविएशन एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में होता है.