नीचे दिए गए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर ऐसे छात्रों के लिए है, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयार में व्यस्त है. दरअसल, यह प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखते है. आइए जानते है इन प्रश्नोत्तरों के बारे में... यहां होती है दुनिया में सबसे अधिक बारिश चौंका देगा नाम राउरकेला किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ? - लोहा राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है? - 12 जनवरी रेलवे ब्रॉड-गेज की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है ? - 1.675 मीटर लाल त्रिकोण का सम्बन्ध किससे है ? - परिवार कल्याण से लाल बहादुर शास्त्री का समाधि स्थल कहॉ स्थित है ? - विजय घाट लूनी नदी किस राज्य में बहती है ? - राजस्थान विश्व का विशालतम रेगिस्तान कौन सा है ? - सहारा विश्व के किस नगर को अपरिवर्तनीय नगर कहा जाता है ? - रोम श्रीलंका में कौन से जनजाति सबसे अधिक पाई जाती है ? - सिंहली श्वेत क्रांति का सम्बन्ध है ? - दुग्ध से सती प्रथा का सर्वाधिक विरोध किसने किया ? - राजा राम मोहन रॉय ने सर्वाधिक कोयला उत्पादक राज्य कौन सा है ? - झारखण्ड सहरिया जनजाति कहॉ पाई जाती है ? - राजस्थान में सार्स क्या है ? - विषाणु द्धारा फैलन वाला रोग सिल्क (रेशम) का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है ? - चीन सीमांत गांधी के नाम से किसे जाना जाता है ? - खान अब्दुल गफ्फार खान सेन्ट्रल रेलवे का कार्यालय कहॉ स्थित है ? - मुम्बई में SSC परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न