आप जानते ही होगें की अब कुछ ही दिनों में बहुत से सरकारी विभागों में भर्तियां हो सकती है. और इस भर्ती में हम तभी सफल हो सकते है जब हमारी तैयारी अच्छी हो, यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पहले से ही करते है तो परीक्षाओं के दौरान आपको ज्यादा प्रेसर नहीं रहता और साथ ही साथ आप परीक्षाओं में सफलता भी पा सकते है. तो आइए अभी से करें तैयारी और आने वाली परीक्षाओं में पाएं सफलता- चन्द्रगुप्त मौर्य की मृत्यु कहाँ हुई थी? उत्तर-श्रवणवेलगोला ( कर्नाटक ) में बिन्दुसार की राजसभा में आने वाला सीरिया का राजदूत कौन था? उत्तर-डाइमेकस बिमिबसार का राजवैध कौन था? उत्तर-जीवक बिन्दुसार के शासन काल में कहाँ विद्रोह हुआ था? उत्तर-तक्षशिला में बिमिबसार कौन-सा धर्म अपनाया था? उत्तर-बौद्ध धर्म पितृहन्ता के नाम से इतिहास में कौन कुख्यात हैं? उत्तर-आजात शत्रु बिन्दुसार की मृत्यु के बाद कौन मगध की गददी पर बैठा था? उत्तर-अशोक उदयन ने किस नगर की स्थापना की और अपनी राजधानी बनायी? उत्तर-पाटलिपुत्र अंतिम नंद राजा धनानन्द को किसने पराजित किया? उत्तर-चन्द्रगुप्त मौर्य ने चन्द्रगुप्त के गुरू कौन थें? उत्तर- चाणक्य या कौटिल्य या विष्णुगुप्त किस गायिका को सुर की रानी कहा जाता है? उत्तर-लता मंगेशकर पेट्रोनास टॉवेर कहाँ स्थित है? उत्तर-मॉलेसिया किस पेड़ से हमें कपड़े मिलते हैं? उत्तर- फ्लैक्स शरीर का कौन सा हिस्सा हमारे दिमाग़ को सुरक्षित रखता है? उत्तर- स्कल विद्युत आवेश का मात्रक है ? उत्तर-कूलॉम विद्युत धारा का मात्रक क्या है ? उत्तर-ऐम्पियर विद्युत धारिता का मात्रक कहलाता है ? उत्तर-फैरड रेडियोएक्टिवता का मात्रक है? उत्तर-क्यूरी ओम किसका मात्रक है ? उत्तर-प्रतिरोध भूगोल के कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होगें उपयोगी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेक्टिस सेट बैंक ,एसएससी, रेलवे की परीक्षाओं में शामिल होना चाहते है तो अवश्य पढ़ें