आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान

कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है. तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

किस रोग के प्रतिरोध के लिए बी. सी. जी. का टीका दिया जाता है? उत्तर - राजयक्ष्मा (टी. बी.)

गणना में सहायक गणतीय साधन के रूप में लघुणक की संकल्पना किसने की? उत्तर- जॉन नेपियर

रेडियो धर्मिता की खोज किसने की? उत्तर - हेनरी बेक्कुरल

किस अंग के दोषपूर्ण कार्य करने से मधुमेह का रोग हो जाता है? उत्तर - अग्न्याशय

जिप्सम का रासायनिक नाम है? उत्तर - कैल्सियम सल्फेट

आपेक्षिक आर्द्रता नापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है? उत्तर - हाइग्रोमीटर

निकट दृष्टि दोष सही की जा सकती है- उत्तर - अवतल लेंस से

शरीर में किसकी अधिकता से हृदयघात होता है? उत्तर - कोलेस्ट्रॉल

पृथ्वी सूर्य से प्रचुरतम मात्रा में ऊर्जा प्राप्त करती है। उत्तर - दृश्य प्रकाश के रूप में

इलेक्ट्रानों की खोज किसने की ? उत्तर - टॉमसन

किसी पिंड का गुणधर्म जो विश्व में अपनी स्थिति के स्वतन्त्र है- उत्तर - संहति

ग्रेनाइट किस शैल में पाया जाता है? उत्तर - आग्नेय शैल

ध्वनि की चल है उत्तर - 760 मील/घंटा

किसके के लिए कोशिकत्व एकमात्र कारण नही है - उत्तर - भूमिगत जल का ऊपर उठना

एक लड़की बैठी हुई स्थिति में झूले में झूल रही है जब लड़की खड़ी होती है तो झूले की अवधि होगी- उत्तर - लघुतर

परमाणु बम की खोज किसने की? उत्तर - ऑटो हान ने

डॉ. सी. वी. रमन को किस विषय में नोबेल पुरष्कार मिला? उत्तर - भौतिकी

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें -सामान्य ज्ञान

पढ़ें - सामान्य ज्ञान से जुडी कुछ ऐसी बातें जो प्रतियोगी परीक्षाओं के होगीं उपयोगी

 

Related News