एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामान्य-ज्ञान पर दें ध्यान जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की थी? -राजा राममोहन राय तत्वबोधिनी सभा की स्थापना किसने की थी? -देवेन्द्रानाथ टैगोर वेदान्त कॉलेज की स्थापना किसने की थी? -राजा राम मोहन राय आदिब्रह्म समाजा की स्थापना किसने की थी? -देवेन्द्रानाथ टैगोर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थय मिशन का शुभारम्भ हुआ था? - 12 अप्रैल 2005 में महाराष्ट्र में गणपति पर्व का शुभारम्भ किसने किया था? - बाल गंगाधर तिलक ने कौन सी जनजाति दीपावली को शोक का त्यौहार मनाती है? -थारू भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेन्ट था? - बदरूद्दीन तैयबजी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैक कौनसा है? -स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गुप्तकाल का कौन शासक भारतीय नेपोलियन के नाम से जाना जाता है? -समुद्रगुप्त किस सिख गुरू की मृत्यु के लिए औरंगजेब जिम्मेदार है? - गुरू तेग बहादूर यूआन किस देश की मुद्रा है? - चीन की आत्मीय समाज की स्थापना किसने की थी? -राजा राममोहन राय भारत का राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है? - करनाल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है? -28 फरवरी को विटामिन ए की प्रचुर मात्रा होती है? -गाजर में, रेडियां तरंगों का परार्वतन करने वाली वायुमण्डलीय परत को क्या कहते है ? -आयनमण्डल सरकारी विभागों में जॉब के लिए होने वाली परीक्षाओं के लिए पढ़ें समान्य ज्ञान SSC परीक्षाओं में सफलता के लिए अवश्य पढ़ें - 10 अप्रैल - जल संसाधन दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास रेलवे की परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें कुछ खास