competitive exam 2017 में सफलता के लिए पढ़ें कुछ खास

competitive exam 2017 -प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

कौन-सी दो नदियों की लंबाई लगभग समान है— सिंधु (2880 किमी) व ब्रह्मपुत्र (2900 किमी)

कावेरी जल विवाद किन राज्यों के बीच है— कर्नाटक और तमिलनाडु 

किस नदी को वृहद् गंगा के नाम से जाना जाता है— गोदावरी 

कौन-सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए प्रसिद्ध है— कोसी 

कौन-सी नदी ‘कपिल जलधारा प्रपात’ का निर्माण करती है— नर्मदा 

कौन-सी नदी ‘ओड़िशा का शोक’ कही जाती है— ब्राह्मणी 

वैन गंगा और पैन गंगा किस की सहायक नदी हैं— गोदावरी 

किस नदी पर सबसे लंबा सड़क पुल है— गंगा 

कौन-सी नदी विश्व का सबसे बड़ा द्वीप ‘मजुली’ बनाती है— ब्रह्मपुत्र 

नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्य में बहता है— मध्य प्रदेश 

नदियों को जोड़ने की योजना किसके शासन काल में प्रस्तातिव हुई— राजग सरकार 

कौन-सी नदी रिफ्ट घाटी से होकर बहती है— ताप्ती 

कौन-सी नदी पर भारत व पाकिस्तान का जल समझौता हुआ— सिंधु 

सिंधु समझौते के अनुसार भारत सिन्धु नदी के कितने % जल का प्रयोग कर सकता है— 20% 

प्रायद्वीपीय नदियों का उत्तर से दक्षिण की ओर क्रम क्या है— महानदी, गोदावरी, कृष्णा, पेन्नार, कावेरी एवं वैगाई 

कौन-सी नदी भारत के केवल जम्मू-कश्मीर राज्य से होकर बहती है— सिंधु नदी 

पंचगंगा तथा दूधगंगा किसकी सहायक नदियाँ है— कृष्णा नदी 

दामोदर नदी कहाँ से निकलती है— छोटा नागपुर के पठार से 

दक्षिणी भारत के पठारी प्रदेशों को कौन-सी नदी दो भागों में विभाजित करती है— नर्मदा नदी 

शिप्रा नदी किसकी सहायक नदी है— चंबल नदी 

भारत की कौन-सी नदी का मुहाना एवं उद्गम स्थल दोनों भारत में ही है— दक्षिण की ओर 

किस नदी के किनारे पर प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर है— नर्मदा नदी 

विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा किन नदियाँ द्वारा निर्मित होता हैं— गंगा एवं ब्रह्मपुत्र द्वारा 

2017 में आने वाली रेलवे और एसएससी परीक्षाओं की करें तैयारी

11 अप्रैल-महात्मा गाँधी की जीवन संगी कस्तूरबा गाँधी जयंती और इतिहास की अन्य बातें

2017 की समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य ज्ञान

 

Related News