competitive exam 2017 -प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है. सकल घरेलू उत्त्पाद (G D P ) क्या होता है ? उत्तर किसी अर्थव्यस्था में एक वर्ष में उत्त्पादित अंतिम वस्तू और सेवाओ के मूल्यों का योग सकल घरेलू उत्त्पाद कहलाता है सफ़ेद हाथियों का देश कौन सा राष्ट्र कहलाता है ? उत्तर थाईलैंड संसार का सबसे बड़ा डेल्टा कौन सा है ? उत्तर सुंदर वन (गंगा नदी) विश्व साक्षरता दिवस प्रति वर्ष किस दिन मनाया जाता है ? उत्तर 8 सितम्बर ओधोगिक क्रांति सर्व प्रथम कहाँ हुई ? उत्तर इंग्लैंड भारतीय इतिहास में बाजार नियंत्रण नीति के लिए कौन प्रसिद्ध था ? उत्तर अलाउद्दीन खिलजी भारतीय संविधान में कुल कितनी अनुसूचिया है ? उत्तर 12 (प्रारंभ में 8) अंतर्राष्ट्रीय न्यायलय के न्यायधीश कितने वर्ष के लिए नियुक्त किए जाते है ? उत्तर 9 भारत में सबसे पाहिले किस वाद (case ) में विडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई हुई ? उत्तर अब्दुल करीम तेलगी (2006) भारत में मानव अधिकार आयोग की स्थपना कब हुई ? उत्तर 27 सितम्बर 1993 भारत में पहिली महिला, जो उच्च न्यायलय की मुख्य न्यायधीश बनी, का नाम बताओ ? उत्तर लीला सेठ राडार (RADAR )विमानों का पता लगाने के लिए कोनसी तरंगो का प्रयोग करता है ? उत्तर माइक्रो तरंगो (MICRO WAVE) का किस उच्च न्यायलय को सर्वाधिक राज्यों पर क्षेत्राधिकार प्राप्त है ? उत्तर गुवहाटी उच्च न्यायलय को(7 राज्यों पर ) क्लर्क स्तर की समस्त प्रतियोगी के लिए उपयोगी प्रेक्टिस सेट बैंक,एसएससी ,रेलवे ,पीएससी की एक साथ तैयारी के लिए पढ़ें - सरकारी नौकरी पाने के लिए पढ़ें सामान्य -ज्ञान विशेष