इंदौर। देश विदेश में अपना नाम ज़माने वाले MBA चाय वाला के खिलाफ ठाणे में शिकायत की गई है। पिछले दिनों चाय वाले के खिलाफ कई राज्यों में शिकायत दर्ज हुई थी लेकिन अब इंदौर में भी एक शिकायत दर की गई है। सोमवार को इंदौर की फ्रेंचाइजी ने शहर के लसूड़िया थाना में एक शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस द्वारा मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही गई। शहर के लसूड़िया थाने पर फ्रेंचाइजी के संचालक शिकायत करने पहुंचे, उन्होंने बताया की यह MBA चाय वाला के फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लौरे तथा अन्य लोगों द्वारा कंपनी की फ्रेंचाइजी के लिए करीब 13 लाख रूपये लिए गए, यह पैसा कंपनी के अकाउंट में उनका द्वारा जमा करवाया गया था। शहर में जिस जगह MBA चाय वाला का आउटलेट खोला गया वहां इंटीरियर, डेकोरेशन के साथ अन्य सामानों पर भी खर्चा हुआ इस प्रकार से कुल 32 लाख रूपये इन्वेस्ट करवाए गए। MBA चाय वाला की कंपनी ने प्रति माह लाखों रुपए कमाने का आश्वासन भी दिया था। शिकायतकर्ता ने बताया की कंपनी द्वारा कहा गया था की हर महीने करीब 2-3 लाख रूपये की सेल होगी, लेकिन फायदे के जगह उल्टा लाखो का नुकसान होने लगा। जिस वजह से हमने आउटलेट बंद कर दिए है। इसके बाद जब हमारे द्वारा कंपनी को अपनी समस्या बताई गई तो और डिपॉजिट पेमेंट मांग की तो MBA चाय वाला की कंपनी ने एक भी रुपया नहीं दिया है। आपको बता दे की इंदौर शहर में विजयनगर, 56 दुकान, कालानी नगर, भंवरकुआ, स्कीम नंबर 78 और मेट्रो टॉवर में आउटलेट खोले गए थे। इंदौर की शिकायत के पहले कानपुर, प्रयागराज, अहमदाबाद, सूरत और राजस्थान में भी MBA चायवाला के खिलाफ अब तक 28 शिकायतें हुई है। मामले में DCP द्वारा बताया गया की शिकायती लसूड़िया थाने पहुंचे है, पीड़ितों के बयान के बाद कार्रवाई की जाएगी। मामले में अगर धोखाधड़ी हुई होगी तो केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कमलनाथ का बड़ा दावा हमारे संपर्क में है भाजपा के विधायक ढोल बजा कर लाड़ली बहने करेंगी CM शिवराज का स्वागत, वृहद सम्मेलन में जुटेंगी एक लाख महिलाएं महाकाल के दर्शन करने पहुंची रवीना, पूजा करने के बाद कही दिल जीत लेने वाली बात