गुजरात : 15 साल की उम्र में जहां विधार्थी 10वी और 11वी परीक्षा देता है, ऐसे में एक विधार्थी ने महज 15 साल की उम्र में इंजीनियर की डिग्री पूरी कर ली है. जी हां आपको यह सुनकर हैरानी होगी की गुजरात के रहने वाले निर्भय ठक्‍कर ने कैसे 15 साल की उम्र में BE की डिग्री पूरी कर ली, जानकारी के लिए बता दे कि इन्होने अपनी यह डिग्री गुजरात टेक्‍नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी यानी GTU से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग से पूरी की है. आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे निर्भय को उनके स्कूल के अध्यापक में पढ़ाई में काफी कमज़ोर समझते थे, निर्भय का पढ़ाई की तरफ ध्यान केंद्रित करने के लिए उनके पिता को अपनी नौकरी तक छोड़नी पड़ी थी. निर्भय के पिता धवल ठक्‍कर भी पेशे से इंजीनियर है. इस तरह की निर्भय ने पढ़ाई - निर्भय ने छह माह में 8वीं से 10वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर ली थी. उसके बाद अगले तीन महीने में कक्षा 11वीं, 12वीं की पढ़ाई पूरी. उसने इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (IGCSE) से स्‍कूलिंग की है. इसे कैंब्रिज इंटरनेशनल एग्‍जामिनेशंस चलाती है. जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ. NIREH ने 2 पदों के लिए भर्ती निकाली है IIM में एडमिशन लेने के लिए CAT 2017 के ऑनलाइन आवेदन शुरू 10 अगस्त का इतिहास