आपने देखा ही होगा की आप जब भी किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होते है तो कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है.तो आइए अब हम कुछ ऐसे प्रश्न पर चर्चा करते है . किसी टेक्स्ट के स्ट्राइक थ्रू का क्या मतलब है - टेक्स्ट के बीचों बीच एक रेखा खींचना पावर पॉइंट में प्रस्तुतिकरण में हायपरलिंक को इन्सर्ट करने हेतु किस कीज का यूज़ किया जाता है - कण्ट्रोल +K वेबसाइट का मुख पृष्ठ क्या कहलाता है - होमपेज दसमलव संख्या का आधार क्या होता है - 10 सुचना का राजपथ किसे कहा जाता है - इन्टरनेट विंडोज में किसी भी फाइल अथवा फोल्डर को पूर्ण रूप से मिटाने हेतु किसे दबाया जाता है - शिफ्ट+डिलीट +इंटर इन्टरनेट के अविष्कारक कौन माने जाते है - डॉ. विन्ट सर्फ़ विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है - 2 दिसम्बर इंडिया में इन्टरनेट उपभोक्ताओं की सर्वधिक संख्या किस राज्य की है - महाराष्ट्र विंडोज 7 क्या है - ऑपरेटिंग सिस्टम QWERTY पाया जाता है - की-बोर्ड लेआउट में M.S. पावर पॉइंट में स्लइड शो को शुरू करने के लिए शॉर्टकर्ट की - F5 रिफ्रेश हेतु किस कीज का प्रयोग किया जाता है - F5 एक कंप्यूटर में फंक्शन की कितनी होती है - 12 M.S. एक्सेल में चयनित सेल्स का फिल्टरिंग किससे होता है - कण्ट्रोल+शिफ्ट+ एल CALIBERI क्या है - भाषा का प्रकार किसी भी चयनित टेक्स्ट को रेखांकित करने के लिए कीज़ का प्रयोग होता है - कण्ट्रोल+U+1 HTTP का पूरा नाम - हायपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी से बनाएं करियर और पाएं एक बेहतर जॉब पिछली SSC परीक्षाओं में पूछे गए कुछ ऐसे प्रश्न- सरकारी विभागों में भर्तियों के लिए होने वाली परीक्षाओं की करें तैयारी