नई दिल्ली: आपने प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है ? (A) सॉफ्ट ड्रिंक (B) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर (C) मदर बोर्ड (D) उच्च गुणवत्ता के सूक्ष्मदर्शी उत्तर- B गूगल क्या है ? (A) ब्राउज़र (B) वायरस (C) सर्च इंजन (D) ऑपरेटिंग सिस्टम उत्तर- C IBM क्या है ? (A) सॉफ्टवेयर (B) प्रोग्राम (C) कम्पनी (D) हार्डवेयर उत्तर- C माइक्रोसॉफ्ट का नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम है ? (A) विन्डोज- 7 (B) विन्डोज कम्पनी (C) विस्टा (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- A कम्प्यूटर बंद होने पर किसके कन्टेन्ट्स नष्ट हो जाते हैं ? (A) स्टोरेज (B) मेमोरी (C) आउटपुट (D) इनपुट उत्तर- B कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं ? (A) RAM (B) CPU (C) ROM (D) CD-ROM उत्तर- C कम्प्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को क्या कहते हैं ? (A) मदरबोर्ड (B) इंटीग्रेटिड सर्किट (C) माइक्रोचिप (D) प्रोसेसर उत्तर- A आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति है ? (A) माउस (B) स्केनर (C) ट्रेक (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- A मूल निवेश-निर्गम प्रणाली कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है ? (A) यादृच्छिक अभिगम स्मृति में (B) केवल माउस स्मृति में (C) हार्ड डिस्क पर (D) उक्त में कोई नहीं उत्तर- A सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास होता है ? (A) 16 बिट तक (B) 32 बिट तक (C) 64 बिट तक (D) 128 बिट तक उत्तर- C जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ. प्रतियोगी परीक्षा मे पास होना है तो यह पढ़े रीजनिंग के महत्वपूर्ण प्रश्न 'ग्रुप डिस्कशन' करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान