आपने भी देखा ही होगा की आज के दौर में होने वाले लगभग सभी कंपीटिटिव एग्जाम में कंप्यूटर से सम्बन्धित प्रश्न पूंछें ही जाते है. तो आइए अब हम ऐसे प्रश्नों को जानते है. किस प्रोटोकोल द्वारा वर्ल्ड वाइड वैब में पहुँचा जा सकता है ? Answer एच.टी.टी.पी. यू.आर.एल. का विस्तृत रूप है? Answer -यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर ई-मेल का विस्तृत रूप है? Answer -इलेक्ट्रॉनिक मेल एच.टी.एम.एल. का विस्तृत रूप है ? Answer - हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लेंग्वेज कम्प्यूटर वायरस है? Answer - ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम जो स्वयं की प्रतिलिपियाँ बना सके कम्प्यूटर हैकर है ? Answer- एक व्यक्ति जो व्यक्तिगत लाभ से दूषित इरादों से कम्प्यूटर सुरक्षा का पालन नहीं करता वीडियो कांफ्रेंसिंग क्या है ? Answer -A. दूरसंचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल का परिचालन साइवर क्राइम कार्य है? Answer -स्टाकिंग,सर्विस आघात की मनाही,हैकिंग ये सभी है. जब इंटरनेट का उपयोग संदेश प्रेषित करने में किया जाता है तो यह सुविधा क्या कहलाती है? Answer - ई-मेल कौन-सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है? Answer - FORTRAN UNIVAC उदाहरण है? Answer -प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर चलो करें परियोगी परीक्षाओं की तैयारी और पाएं सफलता जानिए क्या कहता है आज 16 जनवरी का इतिहास