पिछली परीक्षाओं में पूछे गए कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न जो आने वाली परीक्षाओं के लिए होगें उपयोगी. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ? (A) 1024 KB (B) 1024 MB (C) 1024 GB (D) 1024 TB Answer -(A) 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ? (A) 1024 KB (B) 1024 MB (C) 1024 GB (D) 1024 TB Answer -(B) कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ? (A) क्रोमियम से (B) आयरन औकसाइड से (C) सिल्वर से (D) सिलिकॉन से Answer -(D) इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ? (A) higher text transfer protocol (B) higher transfer tex protocol (C) hybrid text transfer protocol (D) hyper text transfer protocol Answer -(D) किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ? (A) बेसिक (B) जावा (C) लोगो (D) पायलट Answer -(C) एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ? (A) मेनफ्रेम कंप्यूटर (B) नोटबुक कंप्यूटर (C) वर्कस्टेशन (D) पी. डी. ए. Answer -(B) कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ? (A) मशीन से निम्न-स्तर तक (B) निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक (C) उच्च स्तर से कोडांतरण तक (D) कोडांतरण से मशीन तक Answer -(D) मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ? (A) एक प्रोसेसर द्वारा (B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा (C) बिना किसी प्रोसेसर के (D) इनमें से कोई नहीं Answer -(B) निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ? (A) बबल मेमोरीज (B) फ्लॉपी डिस्क (C) सी डी–रोम (D) कोर मेमोरीज Answer -(C) CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ? (A) माइक्रो (B) प्रोसेसर (C) आउटपुट (D) अर्थमैटिक/लॉजिक Answer -(D) आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते है कुछ ऐसे प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी-इतिहास के कुछ ऐसे प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले computer सामान्य ज्ञान की करें तैयारी बैंक,रेलवे ,एसएससी परीक्षाओं में आते है कंप्यूटर के कुछ ऐसे प्रश्न