आपके लिए कंप्यूटर सम्बन्धी ये प्रश्न बेहद ही उपयोगी होगें क्योंकि अक्सर ऐसे प्रश्न ही प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जाते है. अब चाहे परीक्षा रेलवे, बैंक, एसएससी या अन्य कोई राज्य स्तर की हो - पेज पर कितने मार्जिन होते हैं? – चार एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है? – इम्बेडेड कंप्यूटर डम्ब टर्मिनल क्या है? – सेंट्रल कंप्यूटर इंटरनेट का अर्थ है – नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क बैकअप क्या है? – सिस्टम की इनफॉरमेशन की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है, उसे क्या कहा जाता है? – रूट डाइरेक्टरी वह चीज, जो निर्देशों को सरलता से समझ गई है, कहलाती है – यूजर फ्रेंडली वे विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूंढ़ने में उपयोगकर्ता की मदद करते हैं, कहलाते हैं– सर्च इंजन इंटरनेट पर सर्वर से कंप्यूटर द्वारा सूचना प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया को कहते हैं – डाउनलोडिंग ब्रोशर, पोस्टर और न्यूजलैटर बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा उपयोगी है? – डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर चैट क्या है? – टाइप की हुई बातचीत जो कंप्यूटर पर घटित होती है अरिथमेटिक ऑपरेशन – में जमा, घटाना, गुणा और भाग शामिल है। स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है? – पावरप्वाइंट जंक ई-मेल का अन्य नाम है? – स्पैम ई-कॉमर्स के जरिए क्या संभव है? – इंटरनेट पर बिजनेस करना वर्तमान डॉक्युमेंट में बदलाव क्या कहलाता है? – एडिटिंग आपस में संबंधित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता है? – रिकॉर्ड अपनी स्थिति से हिलाए न जा सकने वाला मॉडेम क्या कहलाता है? – फिक्सड मॉडेम किसी डिवाइस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी कैरेक्टर्स को क्या कहते है? – कैरेक्टर सेट ईमेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए? – एड्रेसबुक मॉडेम का कनेक्शन किसके साथ किया जाता है? – फोनलाइन कंप्यूटर से जुड़े KB का क्या अर्थ है? – किलोबाइट डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है? – वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं? – आउटपुट सीपीयू के एएलयू में होते हैं – रजिस्टर प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते हैं – ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान बैंक जैसी अन्य परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कंप्यूटर सबंधी प्रश्न