पढ़ें- कंप्यूटर समान्य ज्ञान और सवालों का दें जवाब

कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी यदि आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से आपको दिखाई दिए होगें.

विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर कौनसा था – क्रेय क्रेय 1 –एस

किसी व्यक्ति समूह या संगठन को बार बार परेशान करने को कहा जाता है – साइबर – स्टॉकिंग

कम्प्यूटर में एक समय पर एक से अधिक माध्यमो के प्रयोग करने की विधि को कहा जाता है – मल्टीमीडिया

ऐसी इण्टरनेट तकनीक जिसमे यूजर को स्पष्ट निवेदन भेज दी जाती है वह क्या कहलाती है – पुश

रोबोट (robot ) किस तरह के कम्प्यूटर का उदाहरण है – हाइब्रिड कम्प्यूटर

ऑप्टिकल कम्प्यूटर कौन सी genration का कम्प्यूटर है – पंचम पीढ़ी

कम्प्यूटर के अवयवों के बीच डाटा का स्थानान्तरण अधिक तीव्र करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है – सुपर कण्डक्टर

लाईट पेन कलम के आकार की एक युक्ति है इसका प्रयोग कम्प्यूटर में कहा किया जाता है – कम्प्यूटर पर नली के ऊपर लिखने या चित्र बनाने में

प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटरों का मुख्य आधार क्या था – वैक्यूम ट्यूब

“माइक्रो कम्प्यूटर” का उपयोग मुख्यता किन क्षेत्र में होता है – व्यवसाय तथा चिकित्सा के क्षेत्र

“माइक्रो सॉफ्ट विण्डो ” Microsoft window किसका उदहारण है – “ऑपरेटिंग सिस्टम” का

भारत में सिलिकन वैली कहा स्थित है – बेंगलरू

किस व्यक्ति को संसार का पहला प्रोग्रामर माना जाता है – लेडी एडा आगस्टा

किन सिंद्धान्त पर कम्प्यूटर कार्य करता है – input ,output ,process इनपुट ,आउटपुट ,प्रोसेस

किस प्रिंटर printer का प्रयोग डेक्सटॉप छपाई में समान्यता प्रयोग होती है – लेजर प्रिंटर

पेरिफेरल इक्विपमेंट शब्द का प्रयोग सामान्यता कहा किया जाता है – कंप्यूटर सिस्टम में जोड़े गए किसी डिवाइस के साथ

“ट्रेक बाल” किसका उदहारण है – प्वाइंटिंग डिवाइस

किसमे “वर्चुअल मेमोरी” का आकार निर्भर करता है – disk स्पेश में

CD -RAW का पूरा रूप है – compact disc – Re writable

कम्प्यूटर सिस्टम का वह भाग क्या कहलाता है जिसमे अनुदेश या प्रोग्राम शामिल होते है – साफ्टवेयर

“C ” भाषा का सम्बन्ध किससे है – उच्चस्तरीय भाषा

एक कम्प्यूटर में दो प्रोसेसर लगाने की प्रक्रिया कहलाती है – पेरालेल प्रोसेसिंग

LINUX किस किस्म का सॉफ्टवेयर है – ओपन सोर्स

VIRUS का सम्बन्ध किससे है – साफ्टवेयर प्रोग्राम

E MAIL का full form क्या है – elecromagnetic mail

रेलवे विभाग में आई वैकेंसी के लिए करें अप्लाई

आंध्रा बैंक ने फैसिलिटेटर पदों पर निकाली वैकेंसी

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में आई वैकेंसी के लिए 25 अप्रैल तक होगें आवेदन

OBC बैंक में बहुत से पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें अप्लाई

 

Related News