बैंकिंग परीक्षाओं के लिए आवश्यक होंगे कुछ ऐसे प्रश्न

आपके लिए कंप्यूटर सम्बन्धी ये प्रश्न बेहद ही उपयोगी होगें क्योंकि अक्सर ऐसे प्रश्न ही प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जाते है.आप यदि किसी न किसी बैंक एग्जाम में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा की कंप्यूटर सम्बन्धी कुछ न कुछ प्रश्न पूछे ही जाते है.

1. स्टोरेज की थोड़ी सी जगह में बहुत सी फाइलों को स्टोर करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता है? (A) फाइल एडजेस्टमेंट (B) फाइल कॉपिंग (C) फाइल रीडिंग (D) इनमें से कोई नहीं Ans : (A) 2. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में बाँटने वाली प्रक्रिया क्या कहलाती है– (A) ट्रैकिंग (B) फॉरमैटिंग (C) क्रैशिंग (D) एलॉटिंग Ans : (B) 3. यदि एक्सेल वर्कशीट को पावर पांइट प्रेजेंटेशन में इस्तेमाल करने के लिए लिंक करना हो तो निम्न को किल्क करना चाहिए? (A) एडिट, पेस्ट स्पैशल (B) एडिट, पेस्ट (C) एडिट, कॉपी (D) फाइल, कॉपी Ans : (C) 4. निम्न में से कौन–सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं? (A) एक्सेल (B) प्रिंटर ड्राइवर (C) ऑपरेटिंग सिस्टम (D) कंट्रोल यूनिट Ans : (D) 5. सेलेक्टेड टेक्स्ट को सभी कैपिटल लेटर्स में चेन्ज करने के लिए, चेन्ज केस बटन किल्क कर फिर किसे किल्क करें– (A) UPPERCASE (B) UPPER ALL (C) Caps Lock (D) लॉक अपर Ans : (A) 6. माडयूलेटर–डी माडयुलेटर का सामान्य नाम है– (A) माडेम (B) जाइनर (C) नेटवर्कर (D) कनेक्टर Ans : (A) 7. कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है? (A) 128 (B) 1024 (C) 256 (D) 512 Ans : (B) 8. सूचना राजपथ किसे कहते हैं? (A) इलेक्ट्रॉनिक मेल को (B) सेल्युलर फोन को (C) इन्टरनेट को (D) बेवसाइट को Ans : (C) 9. एक्सेल में, एक्टिव सेल का कन्टेन्ट किस में डिस्प्ले होता है। (A) फुटर बार (B) टूल बार (C) टास्क बार (D) फार्मूला बार Ans : (D) 10. विंडोज ME में, ME से क्या शब्द बनता है? (A) Millennium (B) Micro-Expert (C) Macro-Expert (D) Multi-Expert Ans : (A) 11. निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा कम्प्यूटर कौन सा है? (A) नोटबुक (B) पर्सनल कम्प्यूटर (C) लैपटाप (D) सुपर कम्प्यूटर Ans : (D) 12. HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए निम्न में से किसकी जरूरत होती है? (A) ब्राउजर (B) इंटरनेट (C) टेक्स्ट एडिटर (D) सर्च इंजिन Ans : (C) 13. कम्प्यूटर ट्रांसलेशन प्रोग्राम के बिना सीधे किस भाषा के समझता है? (A) BASIC लैंग्वेज (B) एसेम्बली लैंग्वेज (C) हाई लेवल लैंग्वेज (D) मशीन लैंग्वेज Ans : (D) 14. एक्सेल में बहुत सी वर्कशीटों को सलेक्ट करने के लिए शीट टैब को किल्क करते समय निम्न कुंजी का प्रयोग भी किया जाना चाहिए? (A) शिफ्ट (B) आल्ट (C) कंट्रोल (D) इन्सर्ट Ans : (A) 15. निम्न में से कौन–सा सिस्टम यूनिट का भाग है? (A) मॉनिटर (B) CPU (C) CD-ROM (D) फ्लॉपी डिस्क Ans : (B)

अब लगभग सभी सरकारी नौकरी में आते है कंप्यूटर के कुछ ऐसे प्रश्न

अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर सम्बन्धी पूछे जाते है कुछ ऐसे प्रश्न

 

Related News